NZ vs BAN, CWC 23 : न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी, हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट, मौसम और संभावित 11 देखें

punjabkesari.in Friday, Oct 13, 2023 - 11:31 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच वनडे विश्व कप 2023 का 11वां मैच चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में दोपहर 2 बजे खेला जाएगा। न्यूजीलैंड ने अपने दोनों मैच जीते हैं जबकि बांग्लादेश को एक में हार और एक में जीत मिली है। आइए मैच से पहले हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट, मौसम और संभावित 11 पर नजर डाल लेते हैं- 

हेड टू हेड 

कुल मैच : 41
न्यूजीलैंड : 30 जीत
बांग्लादेश : 10 जीत
कोई परिणाम नहीं : एक मैच 

पिच रिपोर्ट 

चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम की सतह अपनी स्पिन-अनुकूल परिस्थितियों के लिए जानी जाती है। धीमी पिच संभव हो सकती है और बल्लेबाज निश्चित रूप से ऐसी पिच पर धीमी और स्थिर पारियों की तलाश करेंगे। पहले गेंदबाजी करना एक समझदारी भरा फैसला होगा। 

मौसम 

चेन्नई में धूप और हल्के बादल छाए रहने की उम्मीद है। तापमान 66 प्रतिशत नमी के साथ 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। हालांकि शाम को तापमान 28 डिग्री के आसपास रहेगा और नमी बढ़कर 78 प्रतिशत हो जाएगी।

ये भी जानें 

वर्ल्ड कप 2019 में 600+ रन बनाने वाले शाकिब ने उसके बाद से वनडे में कोई शतक नहीं लगाया है। 
विलियमसन 2019 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट थे, लेकिन तब से केवल 12 वनडे मैचों में ही खेले हैं। 
प्रतियोगिता में बांग्लादेश एकमात्र टीम है जिसके टीम में कोई कलाई का स्पिनर नहीं है। 

संभावित प्लेइंग 11

न्यूजीलैंड : डेवोन कॉनवे, विल यंग, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (डब्ल्यू), ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन/ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट 

बांग्लादेश : तंजीद हसन/महमुदुल्लाह, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान 

Content Writer

Sanjeev