NZ vs ENG : गस एटकिंसन ने मचाया तहलका, बुमराह, एम्ब्रोस को पीछे छोड़ा

punjabkesari.in Saturday, Dec 14, 2024 - 03:45 PM (IST)

हैमिल्टन : इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान विशेष रिकॉर्ड बना दिया। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के शुरुआती दिन एटकिंसन ने 3 विकेट लेने के साथ ही अब साल 2024 में 51 विकेट पूरे कर लिए हैं। 1981 में ऑस्ट्रेलिया के टेरी एल्डरमैन ने अपने पहले ही साल में 54 टेस्ट विकेट लिए थे। उम्मीद है कि इस टेस्ट में एटकिंसन इस रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। एटकिंसन ने इस उपलब्धि में कर्टली एम्ब्रोस (49 टेस्ट विकेट, 1988) और जसप्रीत बुमराह (48 टेस्ट विकेट, 2018) को पीछे छोड़ दिया। एटकिंसन से पहले एक कैलेंडर वर्ष में 50 टेस्ट विकेट हासिल करने वाले आखिरी इंग्लिश गेंदबाज प्रतिष्ठित जेम्स एंडरसन थे, जिन्होंने 2017 में 55 विकेट लिए थे।


ऐसा रहा पहला दिन
सेडॉन पार्क में हैमिल्टन टेस्ट के पहले दिन कप्तान टॉम लैथम (63) और यंग (42) ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। एक बार साझेदारी टूटने के बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों ने अपनी लाइन और लेंथ से न्यूजीलैंड पर दबाव डाला। कीवीज टीम जो एक समय 142/2 स्कोर बना चुकी थी। अचानक 231/7 पर आ गई। इस दौरान मिचेल सेंटनर ने नाबाद 50* रन बनाकर टीम को सहारा दिया। टिम सउदी ने भी 23 रन बनाए। बहरहाल, न्यूजीलैंड ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 9 विकेट खोकर 315 रन बना लिए हैं।


दोनों टीमों की प्लेइंग 11
न्यूजीलैंड : टॉम लैथम (कप्तान), विल यंग, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), विलियम ओ'रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, टिम साउथी
इंग्लैंड : जैक क्रॉली, बेन डकेट, जैकब बेथेल, जो रूट, हैरी ब्रूक, ओली पोप (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स (कप्तान), गस एटकिंसन, मैथ्यू पॉट्स, ब्रायडन कार्से, शोएब बशीर


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News