NZ vs ENG : जो रूट ने बराबर किया डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड, कीवियों के खिलाफ जड़ा 5वां शतक

punjabkesari.in Saturday, Feb 25, 2023 - 04:20 PM (IST)

खेल डैस्क : इंगलैंड क्रिकेट टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज जो रूट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन के मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन शतक जड़कर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। रूट का यह न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवां शतक है। इसी के साथ वह टेस्ट फॉर्मेट में 29 शतक पूरे कर चुके हैं। रूट ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डॉन ब्रैडमैन के 29 शतकों का रिकॉर्ड बराबर कर लिया है जोकि उन्होंने 52 टेस्ट में बनाए थे।

 


टेस्ट फॉर्मेट में सर्वाधिक शतक
51 सचिन तेंदुलकर
45 जैक कैलिस
41 रिकी पोंटिंग
38 कुमार संगाकारा
36 राहुल द्रविड़
34 यूनिस खान, सुनील गावस्कर, ब्रायन लारा, माहेला जयवद्र्धने
33 एलिस्टेयर कुक
32 स्टीव वॉ
30 स्टीव स्मिथ, मैथ्यू हेडन, शिवनारायण चंद्रपाल
29 डॉन ब्रैडमैन, जो रूट

 


जो रूट के टेस्ट शतक
3 ऑस्ट्रेलिया
9 भारत
5 न्यूजीलैंड
1 पाकिस्तान
2 साऊथ अफ्रीका
4 श्रीलंका
5 विंडीज

बता दें कि इंगलैंड की टीम वेलिंगटन के मैदान पर दूसरे टेस्ट में मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। इंगलैंड जब दूसरे दिन सुबह खेलने उतरी थी तो रूट 103 और हैरी ब्रूक्स 186 पर उतरे थे। ब्रूक्स 186 रन पर ही आऊट हो गए। लेकिन जो रूट ने 153 रन बनाकर स्कोर 435 तक पहुंचा दिया। जवाब में न्यूजीलैंड ने 138 रन पर सात विकेट गंवा लिए। एंडरसन और जैक लीच ने 3-3 विकेट लिए।

Content Writer

Jasmeet