NZ vs ENG : गेल की बराबरी पर टिम साउथी, विदाई मैच में 100 छक्कों से सिर्फ 2 कदम दूर
punjabkesari.in Saturday, Dec 14, 2024 - 02:56 PM (IST)
हैमिल्टन : न्यूजीलैंड के दाएं हाथ के बल्लेबाज टिम साउदी ने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज क्रिस गेल (98 छक्के) का रिकॉर्ड बराबर कर लिया है। दो छक्के लगाकर वह 100 अंक का आंकड़ा छू लेंगे। यह उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का विदाई मैच है। उम्मीद है दूसरी पारी में वह दो और छक्के लगाकर छक्कों का शतक पूरा कर लेंगे। बहरहाल, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए 36 वर्षीय साउदी ने केवल 10 गेंदों पर 23 रनों की तेज पारी खेली, जिसमें उन्होंने तीन छक्के भी लगाए।
टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
बेन स्टोक्स (133)
ब्रेंडन मैकुलम (107),
एडम गिलक्रिस्ट (100)
क्रिस गेल (98)
टिम साउदी (98)
ऐसा रहा पहला दिन
सेडॉन पार्क में हैमिल्टन टेस्ट के पहले दिन कप्तान टॉम लैथम (63) और यंग (42) ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। एक बार साझेदारी टूटने के बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों ने अपनी लाइन और लेंथ से न्यूजीलैंड पर दबाव डाला। कीवीज टीम जो एक समय 142/2 स्कोर बना चुकी थी। अचानक 231/7 पर आ गई। इस दौरान मिचेल सेंटनर ने नाबाद 50* रन बनाकर टीम को सहारा दिया। टिम सउदी ने भी 23 रन बनाए। बहरहाल, न्यूजीलैंड ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 9 विकेट खोकर 315 रन बना लिए हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
न्यूजीलैंड : टॉम लैथम (कप्तान), विल यंग, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), विलियम ओ'रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, टिम साउथी
इंग्लैंड : जैक क्रॉली, बेन डकेट, जैकब बेथेल, जो रूट, हैरी ब्रूक, ओली पोप (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स (कप्तान), गस एटकिंसन, मैथ्यू पॉट्स, ब्रायडन कार्से, शोएब बशीर