NZ vs ENG 3rd Test : फिर मैदान पर टिके मिशेल-ब्लंडेल, स्कोर 225/5
punjabkesari.in Thursday, Jun 23, 2022 - 11:50 PM (IST)

लीड्स : डैरिल मिशेल (78 नाबाद) और टॉम ब्लंडेल (45 नाबाद) की जोड़ी ने एक बार फिर मुसीबत में फंसी न्यूजीलैंड को बचाते हुए लीड्स टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को कीवी टीम को 225 रन तक पहुंचाया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूजीलैंड ने सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम का विकेट शून्य रन पर खो दिया। लैथम के साथी विल यंग भी 42 गेंदों पर 20 रन बनाकर आउट हो गए।
A fighting fifty for @dazmitchell47, his 5th in Tests 👏 #ENGvNZ pic.twitter.com/c8G0JQDBJH
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) June 23, 2022
कप्तान केन विलियमसन ने 31(64) और डेवन कॉनवे ने 26(62) रन बनाए। महज 83 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद हेनरी निकोल्स और डैरिल मिशेल ने न्यूजीलैंड की पारी को संभालते हुए 50 रन की साझेदारी की, लेकिन निकोल्स बेहद दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से अपना विकेट गंवा बैठे। पारी के 56वें ओवर में निकोल्स ने जैक लीच की गेंद को सीधा मारना चाहा, लेकिन वह नॉन-स्ट्राइकर छोर पर खड़े मिशेल के बल्ले से छिटककर मिड-विकेट पर मौजूद एलेक्स लीस के हाथों में समा गयी।
The XI for the 3rd and final Test against @englandcricket. Skipper Kane Williamson opts to bat first after winning the toss at Headingley 🏏 Watch LIVE in NZ with @sparknzsport & listen on @SENZ_Radio 📲 #ENGvNZ pic.twitter.com/Ta7WwVdrkP
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) June 23, 2022
निकोल्स के आउट होने के बाद क्रीज़ पर आये टॉम ब्लंडल ने मिशेल के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। दोनों के बीच 102 रन की साझेदारी हुई और दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 225 रन बना लिए। मिशेल 78 रन बनाकर और ब्लंडेल 45 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इंग्लैंड की ओर से स्टूअर्ट ब्रॉड और जैक लीच ने 2-2 विकेट लिए हैं जबकि इंग्लैंड के लिए पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे जेमी ओवरटन ने एक विकेट हासिल किया।