रोस टेलर ने 6 लगाकर पूरे किए ट्वंटी-20 में 6 हजार रन, भारत के खिलाफ है ऐसा रिकॉर्ड

punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2020 - 02:53 PM (IST)

नई दिल्ली : न्यूजीलैंड टीम के धाकड़ बल्लेबाज रॉस टेलर ने एक बार फिर से भारतीय टीम के खिलाफ खेलते हुए अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। ऑकलैंड के मैदान पर पहले खेलने आई न्यूजीलैंड की टीम को टेलर ने 27 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से 54 रन  बनाकर 200 पार पहुंचाया। रोस टेलर ने इस दौरान ट्वंटी-20 क्रिकेट में अपने छह हजार रन भी पूरे कर लिए। खास बात यह रही कि टेलर ने सिक्स लगाकर अपने ट्वंटी-20 करियर के छह हजार रन पूरे किए। देखें रिकॉर्ड-

ट्वंटी-20 में सबसे ज्यादा रन (न्यूजीलैंड प्लेयर)


ब्रैंडन मैक्कुलम : 370 मैच, 9922 रन
मार्टिन गुप्टिल : 249 मैच, 7238 रन
रोस टेलर : 268 मैच, 6028 रन
कोलिन मुनरो : 249 मैच, 5941 रन
केन विलियमसन : 179 मैच, 4484 रन

भारत के खिलाफ रोस टेलर
11 वांडर्स स्टेडियम
31 एएमआई स्टेडियम
27 वैस्टपैक स्टेडियम
25 एमए चिदंबरम स्टेडियम
10 विदर्भ स्टेडियम
23 वैस्टपैक स्टेडियम
42 ईडन पार्क, ऑकलैंड
14 सेडान पार्क
54 ईडन पार्क, ऑकलैंड
रोस टेलर ने भारत के खिलाफ 9 मैचों में 237 रन बनाए हैं।

भारत के खिलाफ टी-20 में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक रन


307 - कोलिन मुनरो
261 - ब्रेंडन मैकुलम
237 - रॉस टेलर
216 - केन विलियमसन
139 - टिम सेफर्ट

बता दें कि टीम इंडिया पांच टी-20, 3 वनडे और दो टेस्ट खेलने के लिए अभी न्यूजीलैंड के दौरे पर हैं। टीम इंडिया पिछली सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराकर खूब आत्मविश्वास से भरी हुई है। उम्मीद है कि वह न्यूजीलैंड को भी उनके घर में मात देगी।

Jasmeet