NZ vs IND 2nd T20 : जानें- पिच रिपोर्ट, वैदर अपडेट और संभावित प्लेइंग-11

punjabkesari.in Sunday, Jan 26, 2020 - 08:14 AM (IST)

ऑकलैंड: भारतीय टीम ऑकलैंड के मैदान पर जब न्यूजीलैंड के खिलाफ  दूसरा टी-20 खेलने उतरेगी तो सबको रनों के अंबार वाले मैच की उम्मीदें होंगी। ऑकलैंडके छोटे मैदान पर फिर से खूब रन बरसने की उम्मीद है। भारत के अलावा न्यूजीलैंड का टॉप ऑर्डर अभी फॉर्म में चल रहा है। अब दूसरे टी-20 में भी उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। आइए जानते हैं दूसरे टी-20 की पिच रिपोर्ट, वैदर अपडेट के बारे में-

ऐसी रहेगी पिच

IND vs NZ 1st T 20 : Know pitch report, weather update, probable playing-11
ईडन पार्क की इसी पिच पर पहला टी-20 खेला गया था। इसमें 400 से ज्यादा रन बने थे। पिच एक बार फिर से बल्लेबाजों को मदद देने जा रही है। वहीं, दूसरे टी-20 में बाऊंड्री लाइन की फिसलन से फील्डरों को बचने की जरूरत होगी। पहले टी-20 में इसी तरह विराट कोहली का कैच छूटा था जो बाद में न्यूजीलैंड को भारी पड़ा।

ऐसा रहेगा मौसम

IND vs NZ 1st T 20 : Know pitch report, weather update, probable playing-11
मौसम विभाग की मानें तो ऑकलैंड में 27 जनवरी को धूप निकलने का अनुमान है। धूप के कारण पिच और टफ होगी जिससे ज्यादा से ज्यादा रन बनने के मौके होंगे। इस दौरान तापमान 19 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। वहीं, हवा की गति 22 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। नमी 87 प्रतिशत रहेगी। बारिश की कोई संभावना नहीं है।

टीम इंडिया की स्ट्रैंथ
टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर शानदार फॉर्म में चल रहा है। केएल राहुल, विराट कोहली रन बना रहे हैं। पहले टी-20 में रोहित का बल्ला नहीं चला था। लेकिन वह कमबैक करने की ताकत रखते हैं।
वीकनेस : पहले टी-20 में जसप्रीत बुमराह चोटिल हुए थे। हालांकि वह दूसरा मैच खेलेंगे लेकिन उनके फिटनेस पर नजरें रहेगी। वहीं, तीसरे बॉलर के रूप में नवदीप सैणी उतरेंगे या शार्दुल ठाकुर, दोनों पर सस्पेंस बना हुआ है।

न्यूजीलैंड की स्ट्रैंथ
न्यूजीलैंड के तीनों टॉप बल्लेबाज, कोलिन मुनरो, केन विलियमसन, रोस टेलर ने पहले टी-20 में शानदार पारियां खेली थीं। स्पिनर ईश सोढ़ी भी भारत के खिलाफ विकेट निकाल रहे हैं।
वीकनेस : न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज प्रभावि नहीं कर पाए हैं। स्पिनरों को छोड़कर तेज गेंदबाज प्रभावित नहीं कर पाए हैं। ऊपर से बोल्ट की अनुपस्थिति भी प्रभाव डालेगी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
न्यूजीलैंड :
मार्टिन गप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, हैमिश बेनेट, ब्लेयर टिकर
भारत : रोहित शर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर / नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News