NZ vs IND 3rd ODI : जानें पिच रिपोर्ट, वेदर अपडेट, केसरी-11 संभावित प्लेइंग-11

punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2020 - 09:49 PM (IST)

माउंट माउंगानुई : भारत और न्यूजीलैंड के बीच माउंट माउंगानुई के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मैच खेला जाएगा। न्यूजीलैंड की ओर से केन विलियमसन इस मैच में वापसी करेंगे तो वहीं, भारतीय टीम के पास प्रतिष्ठा बचाने का मौका होगा। टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज 5-0 से जीती थी। लेकिन वनडे सीरीज में वह अपनी लय बरकरार नहीं रख पाई। टीम इंडिया अभी ओपनिंग क्रम के अच्छे प्रदर्शन न कर पाने से परेशान है। वहीं, न्यूजीलैंड के प्लेयर रोस टेलर और टॉम लैथम की फॉर्म भी चुनौती बनी हुई है। आइए जानते हैं मैच के फैक्ट्स-

वेदर अपडेट


मैच के दौरान माउंट माउंगानुई में बे ओवल में तापमान 19  से 23 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। दिन के समय मौसम सुहाना रहेगा। 

पिच हालत / रिपोर्ट


यहां हुए आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में पिच धीमी तरफ थी। हालांकि, बे ओवल का डेक आमतौर पर बल्लेबाजी के अनुकूल है। हम माउंट माउंगानुई में एक उच्च स्कोरिंग प्रतियोगिता देख सकते हैं।

यहां होगा प्रसारण
मैच सुबह भारतीय समय अनुसार 7.30 बजे होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी हिंदी पर देख सकते हैं। 

संभावित प्लेइंग इलेवन


न्यूजीलैंड : मार्टिन गप्टिल, हेनरी निकोल्स, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लेथम (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, मिशेल सेंटनर / ईश सोढ़ी, टिम सोहे / ब्लेयर टिकर, हैमिश बेनेट, काइल जैमीसन।
बेंच : मार्क चैपमैन, टॉम ब्लंडेल, मिचेल सेंटनर / ईश सोढ़ी, टिम साउथी / ब्लेयर टिकर, स्कॉट कुग्गिलिजन

भारत : पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), मनीष पांडे, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी / जसप्रीत बुमराह।
बेंच : शिवम दुबे, मोहम्मद शमी / जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, केदार जाधव

केसरी-11 (https://www.kesari11.com/) पर खेल रहे हैं तो यह क्रिकेटर अपनी टीम में चुन सकते हैं-
कीपर -
केएल राहुल (उपकप्तान)
बल्लेबाज - विराट कोहली, रॉस टेलर (कप्तान), केन विलियमसन, श्रेयस अय्यर और पृथ्वी शॉ
ऑल-राउंडर्स - जेम्स नीशम और मिशेल सेंटनर
गेंदबाज - युजवेंद्र चहल, काइल जैमीसन और नवदीप सैनी

(नोट : आप https://www.kesari11.com/ में फ्री में खेल सकते हैं। इसके लिए लिंक पर क्लिक करें और अपनी टीम चुनें। जितना खेलेंगे उतना ही पैसे कमाने का मौका आपके पास होगा।)

Jasmeet