NZ vs SCO : न्यूजीलैंड ने 17 छक्के ठोक बनाया टी-20 का रिकॉर्ड स्कोर, दर्ज की बड़ी जीत

punjabkesari.in Friday, Jul 29, 2022 - 10:38 PM (IST)

खेल डैस्क : न्यूजीलैंड ने एडिनबर्ग के मैदान पर शुक्रवार को अपने टी-20 इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर दर्ज कर दिया। स्कॉटलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड के सभी गेंदबाजों ने जमकर बल्ला चलाया और स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 254 रन तक ले गए। न्यूजीलैंड को यहां तक पहुंचाने में मार्क चापमैन का अहम रोल रहा जिन्होंने 44 गेंदों में 5 चौके और 7 छक्कों की मदद से 83 रन बनाए। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने मैच के दौरान कुल 17 छक्के लगाए। देखें रिकॉर्ड-

न्यूजीलैंड का टी-20 में सर्वाधिक स्कोर
253/5 बनाम स्कॉटलैंड
243/5 बनाम विंडीज 
243/6 बनाम ऑस्टे्रलिया
238/3 बनाम विंडीज
225/5 बनाम स्कॉटलैंड

NZ vs SCO, Scotland vs New Zealand, cricket news in hindi, sports news, Blackcaps, James Neesham, न्यूजीलैंड बनाम एससीओ, स्कॉटलैंड बनाम न्यूजीलैंड, क्रिकेट समाचार हिंदी में, खेल समाचार, ब्लैककैप, जेम्स नीशम

टी-20 इतिहास में सबसे ज्यादा स्कोर (ओवरऑल)
278/3 अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड, 2019
263/3 ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका, 2016
260/6 श्रीलंका बनाम केन्या, 2007
260/5 भारत बनाम श्रीलंका, 2017
254/5 न्यूजीलैंड बनाम स्कॉटलैंड, 2022

मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी की थी। फिन ऐलन के छह रन पर आऊट होने के बाद चापमैन ने डिरेल मिशेल के साथ स्कोर को आगे बढ़ाया। दोनों ने 33 गेंदों में 62 रन जोड़े। मिशेल ने जहां 19 गेंदों में 31 रन बनाए तो वहीं, माइकल ब्रेसवेल ने 25 गेंदों में आठ चौके और तीन छक्कों की मदद से 61 रन बनाकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। अंत में रही सही कसर जिमी नीशम ने निकाली जिन्होंने 12 गेंदों में एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 28 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने इस तरह 20 ओवरों में 254 रन बनाए जिसके जवाब में स्कॉटलैंड की टीम 152 रन ही बना सकी। 

NZ vs SCO, Scotland vs New Zealand, cricket news in hindi, sports news, Blackcaps, James Neesham, न्यूजीलैंड बनाम एससीओ, स्कॉटलैंड बनाम न्यूजीलैंड, क्रिकेट समाचार हिंदी में, खेल समाचार, ब्लैककैप, जेम्स नीशम

न्यूजीलैंड ने स्कॉटलैंड से  पहला टी-20 मुकाबला 68 रनों से जीता था। न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए मार्टिन गुप्टिल के 31 गेंदों में 40 रनों की बदौलत अच्छी शुरूआत की थी। फिन ऐलन यहां 56 गेंदों में आठ चौके और छह छक्कों की मदद से 101 रन बनाने में कामयाब रहे थे। ग्लेन फिलिप्स ने 23, डिरेल मिशेल ने 23 तो नीशम ने 9 गेंदों में दो चौके और तीन छक्कों की मदद से 30 रन बनाकर टीम को 225 रनों तक पहुंचाया था। जवाब में स्कॉटलैंड की टीम 157 रन ही बना सकी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News