दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी की अजीबोगरीब सलाह, टी20 में छक्के लगाने के लिए खाओ ज्यादा मीट

punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2020 - 03:17 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : मौजूदा समय में टी20 फार्मेट क्रिकेट का सबसे पसंदीदा फार्मेट बनता जा रहा है। इस छोटे प्रारूप में जहां खिलाड़ी अधिक उत्साहित दिखाई देते हैं वहीं दर्शकों का क्रैज भी अलग लेवल पर होता है। अब दक्षिण अफ्रीका के टी20 विशेषज्ञ कैमरून डेलपोर्ट ने खिलाड़ियों को टी20 फार्मेट में सफल होने का अजीबोगरीब मंत्रा बताते हुए उन्हें अधिक मीट खाने की सलाह दी है। 

डेलपोर्ट बांग्लादेश प्रीमियर लीग में रंगपुर राइडर्स टीम का हिस्सा हैं और दुनियाभर की टी20 लीग्स में खेलते हैं। उन्होंने बांग्लादेशी खिलाड़ियों को टी20 प्रारूप में सफल होने का मंत्र देते हुए कहा कि छक्के लगाने के लिए अपने आहार में मीट को शामिल करना चाहिए, ताकि मांसपेशियां मजबूत हो सकें। डेलपोर्ट ने कहा, 'ज्यादा मीट खाओ ताकि गेंद को छक्के के लिए भेज सको। इसी के साथ ही उन्होंने समर्पण भी बात भी की। उन्होंने कहा कड़ी मेहनत समर्पण से आती है और तनाव व दबाव से निपटने के लिए खुद को शारीरिक रूप से फिट रहना बेहद अहम है। 

गौर हो कि डेलपोर्ट ने अपने देश (साउथ अफ्रीका) के लिए 61 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 32.06 की औसत से 3206 रन बनाए। लिस्ट ए क्रिकेट में 107 मैचों में 30.38 की औसत से डेलपोर्ट के नाम 2765 रन। वहीं अगर टी20 क्रिकेट की बात की जाए तो उन्होंने 227 मैचों में 26.08 की औसत और 140 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 5373 रन ठोके हैं। 

Sanjeev