वनडे विश्व कप क्वालीफायर: अमरीकी खिलाड़ी को आईसीसी से झटका, गेंदबाजी से कर दिया निलंबित

punjabkesari.in Friday, Jun 23, 2023 - 10:17 AM (IST)

हरारे : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने संयुक्त राज्य अमरीका के खिलाड़ी काइल फिलिप को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। हरारे में आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर के लिए आईसीसी के इवेंट पैनल द्वारा पुष्टि किए जाने के बाद यह निर्णय लिया गया कि तेज गेंदबाज अवैध गेंदबाजी एक्शन का उपयोग करता है। 

आईसीसी ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान में बताया कि 18 जून को वेस्टइंडीज के खिलाफ उनकी टीम के मैच के बाद मैच अधिकारियों ने 26 वर्षीय खिलाड़ी की रिपोर्ट की थी। आईसीसी ने कहा, 'इवेंट पैनल ने फिलिप के गेंदबाजी एक्शन के मैच फुटेज की समीक्षा की और निष्कर्ष निकाला कि वह अवैध गेंदबाजी एक्शन का इस्तेमाल करता है और नियमों के अनुच्छेद 6.7 के अनुसार उसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने से निलंबित कर दिया जाता है।' 

फिलिप का निलंबन तब तक जारी रहेगा जब तक वह अपने गेंदबाजी एक्शन का पुनर्मूल्यांकन नहीं करा देते, जिससे यह निष्कर्ष निकलता है कि उनका गेंदबाजी एक्शन वैध है। 

Content Writer

Sanjeev