Cricket World Cup : प्रैक्टिस मैच से पहले घर लौटे टेम्बा बावुमा, प्रबंधन बोला- निजी कारण है
punjabkesari.in Thursday, Sep 28, 2023 - 08:42 PM (IST)
तिरुवनंतपुरम : दक्षिण अफ्रीका को गुरुवार को झटका लगा जब उसकी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम के कप्तान तेम्बा बावुमा (Tempa Bavuma) आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (Cricket World Cup) में टीम के 2 अभ्यास मैच से पूर्व निजी कारणों से भारत से स्वदेश लौट गए। दक्षिण अफ्रीका को अपने पहले अभ्यास मैच में 29 सितंबर का अफगानिस्तान जबकि दूसरे अभ्यास मैच में 2 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से भिड़ना है।
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के सोशल मीडिया हैंडल पर अपडेट के अनुसार बावुमा निजी कारणों से दक्षिण अफ्रीका लौट गए हैं। बावुमा की गैरमौजूदगी में टी20 कप्तान ऐडन मार्कराम दो अभ्यास मैच में टीम की अगुआई करेंगे। बावुमा के विश्व कप के पहले मैच से पूर्व टीम से जुड़ने की संभावना है। दक्षिण अफ्रीका विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत नयी दिल्ली में सात अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ करेगा।