नवंबर-दिसंबर में जूनियर हॉकी विश्व कप की मेजबानी करेगा ओडिशा : पटनायक

punjabkesari.in Thursday, Sep 23, 2021 - 07:10 PM (IST)

भुवनेश्वर : ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि 24 नवंबर से 5 दिसंबर तक पुरूष हॉकी जूनियर विश्व कप कलिंगा स्टेडियम पर खेला जाएगा। यहां एक समारोह में उन्होंने कहा कि हॉकी इंडिया ने हाल ही में ओडिशा सरकार से दो महीने के भीतर पुरूष हॉकी जूनियर विश्व कप की मेजबानी में मदद मांगी थी।

पटनायक ने कहा- महामारी के बीच ऐसे टूर्नामेंट की मेजबानी की तैयारी के लिए समय बहुत कम है। लेकिन चूंकि देश की प्रतिष्ठा का सवाल है तो हमने हामी भर दी। उन्होंने कहा- मुझे उम्मीद है कि भारतीय टीम घरेलू हालात का फायदा उठाकर फिर खिताब जीतेगी। पटनायक ने टूर्नामेंट के लोगो और ट्रॉफी का भी अनावरण किया। भारत ने 2016 में लखनऊ में जूनियर हॉकी विश्व कप जीता था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News