ओली स्टोन दो सप्ताह के लिए बाहर, दूसरे एशेज टेस्ट में नहीं खेलेंगे

punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2019 - 06:34 PM (IST)

 

लंदन : इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली स्टोन पीठ दर्द के कारण दो सप्ताह के लिए बाहर हो गए हैं और वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे एशेज टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। स्टोन मंगलवार को अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए थे। इससे पहले तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और मार्क वुड भी चोटिल होने के कारण 14 अगस्त से लार्ड्स में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे।

वारविकशर के खेल निदेशक पॉल फारब्रेस ने कहा, ‘यह ओली के लिये वास्तव में निराशाजनक है कि वह पीठ दर्द के कारण इन दो महत्वपूर्ण सप्ताह में क्रिकेट से बाहर रहेंगे।' एंडरसन की जगह जोफ्रा आर्चर को इंग्लैंड की टीम में शामिल किये जाने की संभावना है। इंग्लैंड ने पहला मैच 251 रन से गंवाया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Related News