रेसिंग ट्रैक पर केन्या के ओलिम्पिक रनर के साथ हुआ हादसा, कोमा में गए

punjabkesari.in Monday, Feb 11, 2019 - 02:07 PM (IST)

जालन्धर : न्यूयॉर्क में मिलरोस गेम्स के दौरान केन्या के ओलिप्म्कि रनर केमॉय कैंपबेल हादसे का शिकार हो गए। केमॉय यहां 3 हजार मीटर रेस में हिस्सा लेने आए थे, कि 1000 मीटर पूरा करते ही अचानक ट्रैक पर गिर पड़े। केमॉय के साथ हादसे का पता चलते ही स्टेडियम में मौजूद दर्शक सकते में आ गए। प्राथमिक जांच के बाद पता चला कि वह कोमा में चले गए हैं। 
Olympian Kemoy Campbell collapses mid-race amid heart scare
गेम्स प्रबंधन का कहना है कि केमॉय के साथ हादसा होते ही उन्हें तुरंत मेडिकल उपलब्ध करवाया गया। इसके बाद उन्हें कोलिम्बिया यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर लगाया गया। अभी वह आईसीयू में है। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों का कहना है कि केमॉय की पोजीशन का 48 घंटे बाद ही पता चल पाएगा। फिलहाल वह कोमा में हैं।

केमॉय के नाम पर 5 हजार मीटर रेस में 13.2 मिनट के समय के साथ जमायका का नैशनल रिकॉर्ड भी दर्ज है। केमॉय रियो ओलिम्पिक की 5 हजार मीट रेस में क्वालिफाई करने से चूक गए थे। हालांकि इसके बाद लंदन में उन्होंने वल्र्ड चैम्पियनशिप में 10 वां स्थान जरूर पाया था। हादसे के वक्त मौके पर केमॉय की गर्लफ्रैंड और भाई भी मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News