ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल बने, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मानद उपाधि प्रदान की

punjabkesari.in Wednesday, Oct 22, 2025 - 03:52 PM (IST)

नई दिल्ली : ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद उपाधि प्रदान की गई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नीरज को इसके लिए बधाई दी है। नीरज को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी की उपस्थिति में भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद उपाधि प्रदान की गई। 

राजनाथ सिंह ने अपने सोशल मीडिया के जरियें तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘भारत के उत्कृष्ट खिलाड़ी और दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा को प्रादेशिक सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के मानद पद का प्रतीक चिन्ह प्रदान करते हुए मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। नीरज चोपड़ा द्दढ़ता, देशभक्ति और उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने की भारतीय भावना के प्रतीक हैं। उनके सभी भावी प्रयासों में सफलता की कामना करता हूं।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News