ओलंपिक चैम्पियन सान्या दिल्ली हाफ मैराथन की दूत बनीं

punjabkesari.in Friday, Sep 28, 2018 - 01:00 PM (IST)

नई दिल्लीः चार बार की ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अमेरिका की एथलीट सान्या रिचड्र्स-रोस को 21 अक्तूबर को होने वाली दिल्ली हाफ मैराथन का दूत बनाया गया है। एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन की दूत बनी सान्या इस प्रतियोगिता के लिए पहली बार भारत आएंगी।

सान्या ने 2006 आईएएएफ विश्वकप में 400 मीटर दौड़ में 48.70 सेकंड का समय लिया था जो अमेरिकी रिकार्ड है। सान्या ने इस प्रतिष्ठित मैराथन का दूत बनने के बाद कहा, ‘‘दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित हाफ मैराथन का दूत बनना मेरे लिए फख्र की बात है।‘‘ 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपनी भूमिका को लेकर काफी उत्सुक हूं और मुझे अपना अनुभव साझा करने में खुशी होगी। उम्मीद है कि मैं प्रतियोगिता वाले दिन हर किसी को प्रेरित करने में सफल रहूंगी।’’ सान्या ने 2004, 2008, 2012 में ओलंपिक के चार गुणा 400 स्पर्धा में स्वर्ण जीतने के अलावा 2012 में 400 मीटर की व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया था।

Mohit