विश्व कप रद्द होने से भारतीय जिम्नास्ट के लिए ओलंपिक क्वालीफिकेशन के मौके खत्म

punjabkesari.in Friday, Feb 26, 2021 - 07:29 PM (IST)

नई दिल्ली : ओलंपिक क्वालीफिकेशन से जुड़े दो विश्व कप रद्द होने से दीपा कर्माकर सहित भारतीय जिम्नास्टों की तोक्यो खेलों के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदें समाप्त हो गयी। दोहा, बाकू और कोटबस में फरवरी-मार्च में तीन विश्व कप होने थे लेकिन अंतरराष्ट्रीय जिम्नास्टिक महासंघ (एफआईजी) को कोविड-19 महामारी के कारण दो प्रतियोगिताओं को रद्द और एक को स्थगित करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

दीपा के कोच बिश्वेश्वर नंदी स्पष्ट तस्वीर का इंतजार कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि विश्व संस्था रद्द प्रतियोगिताओं के लिए नई तिथियां घोषित करेगी। नंदी ने कहा- कुछ विश्व कप क्वालीफायर्स रद्द कर दिए गए हैं, शायद एफआईजी नई तिथियां घोषित करे। अप्रैल या मई में विश्व कप के आयोजन पर विचार किया जा सकता है। यह परिस्थितियों और एफआईजी के फैसले पर निर्भर करता है। हम स्पष्ट तस्वीर का इंतजार कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि दीपा कड़ी मेहनत कर रही है लंकिन ओलंपिक में जगह बनाने के लिए कोई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता नहीं बची है। दीपा 2016 में रियो ओलंपिक में महिला वॉल्ट फाइनल में मामूली अंतर से कांस्य पदक से चूक गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News