ओलंपिक 2021 में गर्मियों से पहले कराए जा सकते हैं: थाॅमस बाक

punjabkesari.in Thursday, Mar 26, 2020 - 12:36 PM (IST)

एथेंस: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा है कि टोक्यो ओलंपिक 2021 में गर्मियों से पहले कराए जा सकते हैं। कोरोना वायरस के खतरे के कारण टोक्यो 2020ओलंपिक को स्थगित कर दिया गया है। टोक्यो ओलंपिक का आयोजन इस वर्ष 24 जुलाई से नौ अगस्त तक होना था लेकिन वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना के कारण इसे स्थगित करने का फैसला किया गया। 

ओलंपिक के स्थगित होने के बाद ऐसा माना जा रहा था कि यह आयोजन अगले वर्ष जुलाई-अगस्त में कराए जाएंगे लेकिन बाक के मुताबिक इन्हें पहले भी कराया जा सकता है। बाक ने कहा, ‘अनुबंध के अनुसार हम ओलंपिक को गर्मियों में कराना चाहते हैं लेकिन ऐसा जरुरी नहीं है कि गर्मियों में ही इसे आयोजित कराया जाए। हमारे सामने सारे विकल्प खुले हैं।' कोरोना के कारण खेल जगत पर काफी प्रभाव पड़ा है और ऐसे में ओलंपिक का स्थगित होना ना सिर्फ जापान बल्कि सभी देशों के लिए एक बड़ा झटका है। कई देशों के एथलीट ओलंपिक स्थगित होने से दुखी हैं। लेकिन उन्हें राहत भी मिली है क्योंकि कोरोना के कारण उनकी तैयारियां प्रभावित हो गयी थीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News