ओम प्रकाश म्यूनिख में सातवें नंबर पर रहे, सरनोबत सबसे सफल भारतीय महिला निशानेबाज रहीं

punjabkesari.in Saturday, May 26, 2018 - 02:22 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय निशानेबाज ओम प्रकाश मिथरवाल जर्मनी के म्यूनिख में चल रहे आईएसएसएफ राइफल/ पिस्टल विश्वकप में पुरूषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में शुक्रवार को निराशाजनक रूप से सातवें स्थान पर रहे। वर्ष के अपने दूसरे आईएसएसएफ विश्वकप में मिथरवाल दूसरी बार अपनी स्पर्धा में पदक से चूक गये। भारतीय निशानेबाज ने क्वालिफाइंग में 600 में से 582 का स्कोर किया और छठे स्थान पर रहते हुए आठ पुरूषों के फाइनल में अपनी जगह बनाई। उन्होंने अधिकतम 24 शॉट्स में से 10 फाइनल शॉट्समें केवल तीन बार ही परफेक्ट-10 का स्कोर किया।  

मिथरवाल 14वें शॉट के बाद बाहर
यूक्रेन के ओलेह ओमेलचुक ने विश्व रिकार्ड 243.6 का स्कोर किया और स्वर्ण जीता। वह रियो ओलंपिक चैंपियन जर्मनी के क्रिस्टियन रीट्ज (रजत विजेता) और चीन के किगेंग पू (कांस्य विजेता) से आगे रहे।  पुरूषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में अन्य भारतीय शहजार रिकावी और जीतू राय 579 और 577 के स्कोर के साथ 12वें और क्रमश: 28वें नंबर पर रहे। मिथरवाल ने फाइनल में 136.9 का स्कोर किया लेकिन 14वें शॉट के बाद बाहर हो गये। भारतीयों में दिन के सबसे सफल निशानेबाज अभिषेक वर्मा रहे जिन्होंने एमक्यूएस कैटेगरी में 585 का स्कोर किया। 

सरनोबत 30वें स्थान पर सबसे सफल भारतीय रहीं
महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में राही सरनोबत ने क्वालिफाइंग में 577 का स्कोर किया और 30वें स्थान पर सबसे सफल भारतीय रहीं। हीना 577 के स्कोर के साथ 34वें और अनु राज 572 के स्कोर के साथ 48वें नंबर पर रहीं। पुरूषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन स्पर्धा में संजीव राजपूत ने क्वालिफाइंग में 1176 का स्कोर किया और 16वें नंबर पर रहे।  युवा निशानेबाजों में स्वप्निल कुसाले और अखिल श्योरण ने 1171 और 1160 का स्कोर किया और 33वें तथा क्रमश: 70वें नंबर पर रहीं। विश्वकप में शनिवार को पुरूषों के 10 मीटर राइफल फाइनल में रवि कुमार, दीपक कुमार और अर्जुन बबुता पदक के लिये उतरेंगे। 
 

Punjab Kesari