स्कॉटलैंड ने रचा इतिहास, महज 20 गेंदें में जीत लिया ओमान से वनडे मैच

punjabkesari.in Tuesday, Feb 19, 2019 - 04:20 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : मंगलवार को ओमान और स्कॉटलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबले हुआ और हैरानी की बात तो रह थी कि ओमान महज 24 रन बनाकर आउट हो गया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्काॅटलैंड टीम ने 20 गेंदों में ही मैच अपने नाम कर लिया। 

स्कॉटलैंड के कप्तान काइल कोएट्जेर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। एड्रिएन नील और स्मिथ ने लाजवाब गेंदबाजी करते हुए 4-4 विकेट लिए और ओमान की कमर तोड़ दी। स्मिथ ने 8 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट जबकि नील ने 4.1 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट अपने खाते में जोड़े। ओमान की तरफ से सबसे ज्यादा 15 रन खवर अली ने बनाए और टीम 17.1 ओवर में महज 24 रनों पर ऑल आउट हो गई। 

स्कॉटलैंड ने बल्लेबाजी करते हुए 3.2 ओवर में मैच अपने नाम कर लिया। इस दौरान मैथ्यू क्रॉस ने 10 रन जबकि कप्तान काइल कोएट्जेर ने 16 रन बनाए।

लिस्ट ए क्रिकेट में ओमान द्वारा बनाए गए 24 रन चौथा सबसे कम स्कोर है। वहीं, लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे कम रन बनाने का रिकाॅर्ड वेस्ट इंडिज के नाम है। वेस्ट इंडिज ने 2007 में बारबाडोस के खिलाफ खेले गए मैच में 18 रन बनाए थे जो अब तक का सबसे कम स्कोर है।

neel