वूटी मास्टर्स गोल्फ : ओमप्रकाश चौहान ने मनु गंडास के रिकॉर्ड की बराबरी की

punjabkesari.in Friday, Nov 25, 2022 - 09:19 PM (IST)

विकाराबाद (तेलंगाना) : महू के ओमप्रकाश चौहान ने पहले वूटी मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट के दूसरे दौर के बाद 15 अंडर 129 के स्कोर के साथ मनु गंडास के नौ अंडर 63 के कोर्स रिकॉर्ड की बराबरी कर ली और 2 शॉट की बढत भी बना ली। गुरूग्राम के गंडास पहले दौर के बाद आगे चल रहे थे जो 13 अंडर 131 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर है। एक करोड़ ईनामी राशि के टूर्नामेंट में अंगद चीमा तीसरे स्थान पर हैं जिन्होंने 12 अंडर 132 स्कोर किया। कट में प्रवेश एक अंडर 143 पर मिला और 50 पेशेवर तथा एक अमैच्योर खिलाड़ी ने कट में प्रवेश किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News