चौथे दिन आउट होते ही स्मिथ के लिए इंग्लैंड के दर्शकों ने बजाई तालियां, Video हुआ वायरल

punjabkesari.in Monday, Sep 16, 2019 - 11:40 AM (IST)

लंदन: इंग्लैंड ने पांचवें और अंतिम एशेज टेस्ट के चौथे दिन आस्ट्रेलिया को 135 रन से हराकर श्रृंखला 2-2 से बराबर की और घरेलू सत्र का सकारात्मक अंत किया जिसमें टीम विश्व कप भी जीतने में सफल रही। ऐसे में पूरी सीरीज के दौरान स्मिथ के शानदार परफॉर्मेंस का ही नतीजा था कि जब वह दूसरी पारी में आउट होकर लौट रहे थे तो दर्शकों ने खड़े होकर उनका स्वागत किया। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

PunjabKesari
दरअसल, पूरी सीरीज में इंग्लैंड के फैन्स स्टीव स्मिथ का मजाक उड़ाने से भी नहीं चूके। पहले ही मैच में फैन्स सैंडपेपर लेकर पहुंचे थे। इसके साथ ही फैन्स स्मिथ के लिए 'चीटर-चीटर' के भी जमकर नारे लगाए थे। स्मिथ ने इन बातों से कमजोर ना पड़ते हुए अपना फोस बनाए रखा और अपने बल्ले से हर किसी को जवाब देते रहे। 

PunjabKesari
आपको बता दें कि इस सीरीज में 774 रन बनाने वाले स्मिथ को इंग्लैंड के बेन स्टोक्स के साथ संयुक्त रुप से प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। स्मिथ ने एशेज के चार मैचों में 144, 142, 92, 211, 82, 80 और 23 रन बनाए। इसके साथ ही स्मिथ को लगातार दूसरी बार एशेज सीरीज में कॉमप्टन-मिलर मेडल दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Related News