हरभजन सिंह के संन्यास पर दी खिलाड़ियों ने ट्वीट कर दी अपनी प्रतिक्रियाएं, जानें किसने क्या कहा
punjabkesari.in Friday, Dec 24, 2021 - 05:13 PM (IST)

नई दिल्ली : भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह के क्रिकेट के हर प्रारूप को अलविदा कहते ही क्रिकेट जगत से उन्हें शुभकामनायें मिलनी शुरू हो गई और सभी ने खेल में उनके योगदान की सराहना की। हरभजन ने 18 साल के अंतरराष्ट्रीय कैरियर में दो विश्व कप (टी20 विश्व कप 2007 और वनडे विश्व कप 2011) जीते। उन्होंने 103 टेस्ट में 417 और 236 वनडे में 269 विकेट लिए। उन्होंने 28 टी20 मैचों में 25 विकेट चटकाए।
भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने ट्वीट किया कि शानदार कैरियर पर बधाई पाजी। क्रिकेट में आपका योगदान अपार है और आपके साथ खेलना खुशी की बात रही। मैदान पर और मैदान से बाहर शानदार पलों का पूरा मजा लिया। अगली पारी के लिए शुभकामनाएं। एनसीए प्रमुख और भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा कि यादगार कैरियर के लिए बधाई। बेहतरीन आफ स्पिनर, उम्दा बल्लेबाज और प्रतिस्पर्धी क्रिकेटर जो भारत की अनेक शानदार जीत का सूत्रधार रहा। भविष्य के लिए शुभकामना भज्जी।
Congratulations on a wonderful career Pajhi 🤗 Your contribution to cricket has been immense and it was a pleasure to play alongside you 😊 Enjoyed our great moments together on and off the field. Wishing you luck for your next innings @harbhajan_singh pic.twitter.com/CRtxghzYLv
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) December 24, 2021
Hearty congratulations to my great mate @harbhajan_singh on a remarkable career! A tremendous exponent of off-spin, a gifted batsman and a true competitor who fashioned many a wonderful Indian victory. Best wishes for the future, Bhajji, go well! pic.twitter.com/xEMTpGBru3
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) December 24, 2021
आईपीएल 2008 में हरभजन द्वारा कथित रूप से थप्पड़ लगाये जाने के बाद रोने वाले तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने उन्हें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ स्पिनर कहा। उन्होंने कहा कि आप भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से हो । आपको जानना और आपके साथ खेलना गर्व की बात रही। केएल राहुल ने कहा कि वह भारत के महान स्पिनर रहे और हमारे जैसे युवाओं के लिये टीम में आने पर गर्मजोशी से स्वागत करने वाले सीनियर। कुलदीप यादव कि लीजैंड और भारत के लिये मैच विनर। मेरा मार्गदर्शन करने और मदद के लिये धन्यवाद पाजी। आपकी कमी खलेगी।
@harbhajan_singh Ur gonna be the one of the best ever played cricket not just for india but in world of cricket..it’s a huge honour to know u and to have played with you b bhajjipa ….will always cherish the lovely hugs( lucky for me ) before my spells ) lots of love and respect pic.twitter.com/5IgYJk4HcD
— Sreesanth (@sreesanth36) December 24, 2021
A legend of the game and a match winner for our country 🇮🇳 Thank you @harbhajan_singh Paaji for your guidance and helping me with my game. You will be missed. Best wishes 🙏🏻 pic.twitter.com/JyudeIuKtK
— Kuldeep yadav (@imkuldeep18) December 24, 2021
Bhajji! 🏏♥️ 👏🏻 pic.twitter.com/JSgNHm6z9R
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) December 24, 2021
More than a truly great player, Bhajju Pa was always a big brother for all the juniors. @harbhajan_singh would make us laugh all the time and was someone who always made the dressing room like our home. Best wishes in your new innings. #harbhajansingh pic.twitter.com/8aNhOYvFDW
— parthiv patel (@parthiv9) December 24, 2021
पार्थिव पटेल कि एक महान क्रिकेटर होने के साथ भज्जू पा सभी जूनियर खिलाड़ियों के लिए बड़े भाई की तरह थे। हमें हर समय हसाते रहते और ऐसा लगता मानो ड्रेसिंग रूम घर ही है। नई पारी के लिए शुभकामना। उमेश यादव ने कहा कि भारत के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से एक जिसने कई मैच जिताए। क्रिकेट से संन्यास पर शुभकामना। सुरेश रैना कि भारतीय क्रिकेट में आपका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा। भविष्य के लिए शुभकामना।