विराट कोहली ने 13 साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रखा था कदम, पहले मैच में बनाए थे इतने रन

punjabkesari.in Wednesday, Aug 18, 2021 - 11:02 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने 13 साल पहले आज ही के दिन (18 अगस्त 2008) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करते हुए अपना पहला वनडे मैच खेला था। हालांकि वह क्रीज पर ज्यादा समय तक टिक नहीं सके थे और अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में सिर्फ 12 रन ही बना पाए थे। वह 33 मिनट तक क्रीज पर रहे और इस दौरान 22 गेंदों का सामना किया था। श्रीलंकाई गेंदबाज नुवान कुलशेखर ने उन्हें आउट किया दिया। 

इस विशेष मैच में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम को 146 रन पर समेट दिया गया क्योंकि अजंता मेंडिस और मुथैया मुरलीधरन दोनों ने 3-3 विकेट लिए। श्रीलंका ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 91 गेंद शेष रहते भारत को आठ विकेट से हरा दिया। कोहली को अपने पहले शतक के लिए 14 मैचों का इंतजार करना पड़ा और आखिरकार उन्होंने 2009 में कोलकाता में श्रीलंका के खिलाफ 100 रन का आंकड़ा पार किया। उन्होंने 109 रन की पारी खेली और यह उनका पहला शतक था। आज तक कोहली ने एकदिवसीय मैचों में 43 शतक लगाए हैं और क्रिकेट के इतिहास में सबसे बेहतरीन रन-चेज़रों में से एक के रूप में अपनी छवि स्थापित कर चुके हैं। 

भारतीय कप्तान ने अब तक 254 एकदिवसीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 59.07 की औसत से 12,169 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर पाकिस्तान के खिलाफ 183 का है। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने की सूची में महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे स्थान पर है। 

कोहली ने टी20 में 12 जून 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू किया था और उन्होंने 89 मैचों की 84 इनिंग्स में 3159 रन ठोके हैं जिसमें उनका हाइएस्ट 94 रहा है। टी20 में उनके नाम शतक तो नहीं है लेकिन कोहली ने इस फार्मेट में 28 अर्धशतक ठोके हैं। वहीं टेस्ट में कोहली ने 2011 में कदम रखा था और वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला मैच खेला था। अभी तक कोहली 94 टेस्ट मैचों की 158 इनिंग्स में 7609 रन बनाए हैं जिसमें 254 हाईएस्ट रहा है। कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 27 शतक, 7 दोहरे शतक और 25 अर्धशतक लगाए हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News