आज ही के दिन भारत ने जीता था 1983 विश्व कप का खिताब, खिलाड़ियों ने यूं किया याद

punjabkesari.in Thursday, Jun 25, 2020 - 12:18 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: 25 जून 1983 यानी आज ही के दिन यह तारीख भारत के हर क्रिकेट फैन को याद होगी। भारतीय क्रिकेट इतिहास के पन्नों में यह दिन सुनहरे अक्षरों में दर्ज है।  25 जून को भारतीय क्रिकेट टीम ने पहली बार वर्ल्ड कप जीता था। इस ट्रोफी ने भारतीय क्रिकेट की तस्वीर ही बदल डाली। जिसके बाद क्रिकेट जगत ने सोशल मीडिया पर इस अंदाज में 1983 की टीम को बधाई दी। 

— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) June 25, 2020

दरअसल, टीम इंडिया के मुख्य हेड कोच रवि शास्त्री ने ट्वीट करते हुए लिखा, 25 जून 1983 को, हमने विश्वास किया और हम बने - विश्व चैंपियन बनाया...

— VVS Laxman (@VVSLaxman281) June 25, 2020

वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, लॉर्ड्स में ऐतिहासिक दिन के 37 साल बाद जब कपिल पाजी ने 1983 का विश्व कप जीता था। 9 साल की उम्र में, इसने मुझे बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित किया और खेल के लिए मेरा प्यार बढ़ा दिया। अविश्वसनीय दिन जिसने एक पूरी पीढ़ी को प्रेरित किया। धन्यवाद टीम 83।
 

neel