आज ही के दिन शेफाली वर्मा ने 73 रन की पारी खेलकर तोड़ा था सचिन का 30 साल पुराना रिकाॅर्ड

punjabkesari.in Monday, Nov 09, 2020 - 02:01 PM (IST)

नई दिल्ली : हरियाणा के रोहतक जिले की रहने वाली भारतीय महिला क्रिकेटर शेफाली वर्मा ने एक साल पहले आज ही के दिन (9 नवम्बर 2019) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अर्धशतक लगाकर बड़ा रिकाॅर्ड अपने नाम दर्ज किया था। शेफाली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अर्धशतक लगाने वाली सबसे युवा भारतीय बनी थी और उन्होंने सचिन तेंदुलकर के 30 साल पुराने रिकाॅर्ड को तोड़ा था। 

शेफाली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ डैरन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टी20 मैच के दौरान स्मृति मंधाना के साथ ओपनिंग करते हुए 143 रन की साझेदारी की थी। इस दौरान शेफाली 49 गेंदों पर 73 रन की पारी खेलते हुए प्लेयर ऑफ द मैच बनी थी। यह भारत की महिलाओं के लिए टी 20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक रन की साझेदारी थी। शेफाली ने जब ये रिकाॅर्ड बनाता था तो उसकी उम्र 15 साल और 285 दिन थी। वहीं सचिन ने अपना पहला अर्धशतक 16 साल और 214 दिनों की उम्र में लगाया था।

गौर हो कि 16 साल की शेफाली ने 19 टी20 इंटनेशनल मैच खेले हैं और इस दौरान उसने 27.1 की औसत और 146.24 की स्ट्राइक रेट के साथ 487 रन बनाए जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल हैं। टी20 में शैफाली का हाइएस्ट स्कोर 73 रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News