युवराज सिंह ने पिच पर उल्टियां करते हुए खेली थी मैच विनिंग पारी, बनाए थे 113 रन

punjabkesari.in Friday, Mar 20, 2020 - 06:28 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार आलराउंडर युवराज सिंह ने साल 2011 में आज ही के दिन (20 मार्च) भारत को वर्ल्ड कप के ग्रुप-स्टेज मैच में जीत दिलाने में अहम भुमिका अदा की थी। बीमार होने के बावजूद युवराज मैदान में उतरे और शानदार बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया तथा भारत को जीत दिलाई। इस दौरान युवराज ने पिच पर कई बार उल्टियां भी की और उनकी तबियत बिगड़ी लेकिन वह डटे रहे। 

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए इस मैच में भारत ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। टीम इंडिया के 51 पर 2 विकेट गिर चुके थे। इसके बाद युवराज और विराट कोहली ने पारी संभाली और तीसरी विकेट के लिए 122 रन बनाए। कोहली इस दौरान अर्धशतक (59) लगाकर आउट हो गए लेकिन युवराज नहीं रूके। युवराज ने कई बार पिच पर उल्टियां की और साफ दिखाई दे रहा था कि वह ठीक नहीं हैं। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 113 रन की शतकीय पारी खेली। 

भारत ने इस दौरान 268 रन बनाए। बल्ले से कमाल दिखाने के बाद भी युवराज रूके नहीं और इसके बाद गेंदबाजी करने भी उतरे। इस दौरान युवराज ने डेवोन थॉमस और आंद्रे रसेल के रूप में विंडीज टीम के महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए। भारत ने इस मैच में 80 रन से जीत दर्ज की और इस जीत में युवराज की अहम भुमिका रही। वर्ल्ड कप 2011 के दौरान युवराज ने 362 रन बनाए थे और 15 विकेट्स अपने नाम किए।

गौर हो कि यूवराज ने अपने करियर के दौरान 304 वनडे, 58 टी20 इंटरनेशनल और 40 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान क्रमश: 8701 रन, 1177 रन और 1900 रन बनाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News