FIFA 2022 में One Night Stand नहीं चलेगा, नहीं माने तो 7 साल की जेल

punjabkesari.in Thursday, Jun 23, 2022 - 04:21 PM (IST)

खेल डैस्क : फुटबॉल प्रशंसकों को सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि कतर में होने वाले फीफा विश्व कप 2022 में वन-नाइट स्टैंड पर पाबंदी लग गई है। अगर ऐसा करते पकड़े गए तो 7 साल की जेल हो सकती है। कतर में 21 नवंबर से शुरू होने वाले फीफा विश्व कप के लिए प्रबंधन ने सख्त नियम लागू कर दिए हैं। यानी फुटबॉल प्रशंसकों को यहां सांस्कृतिक सम्मान करने की आवश्यकता होगी क्योंकि पहली बार मध्य पूर्व में यह विश्व कप आयोजित हो रहा है।

 

कतर में सख्त शरिया कानून है। ऐसे में प्रशंसकों की एक गलती उन्हें जेल की सजा दिला सकती है। दरअसल, एक रिपोर्ट में यू.के. पुलिस के हवाले से कहा गया है कि जब तक आप पति-पत्नी की टीम के रूप में नहीं आ रहे हैं, तब तक नजदीकियां बढ़ाने की तमन्ना को दबाए रखें। निश्चित रूप से इस टूर्नामैंट में कोई वन-नाइट स्टैंड नहीं होगा। वास्तव में कोई पार्टी नहीं होगी। हर किसी को इस बारे में अपना बचाव खुद करना होगा।

 

अगर कोई जेल में फंसने का जोखिम नहीं उठाना चाहते तो इससे दूर रहें। स्पष्ट है कि इस साल के विश्व कप में पहली बार अनिवार्य रूप से दो अनजान पुरुष-महिला में वन-नाइट स्टैंड प्रतिबंध है। प्रशंसकों को तैयार रहने की जरूरत है।

 

कतर में शादी के बाहर सैक्स करने पर 7 साल तक की जेल की सजा हो सकती है। यात्रा करने वाले प्रशंसकों को यह भी पता होना चाहिए कि सार्वजनिक रूप से नशे में होना एक अपराध है और अगर वह कतर में कोकीन की तस्करी करते पकड़े गए तो मौत की सजा भी हो सकती है। हालांकि विश्व कप में कतर सरकार फैंस को शराब पीने की अनुमति देगा लेकिन इसके लिए विशेष फैन जोन बनाए जाएंगे। 

 

रूढि़वादी खाड़ी देश समलैंगिक संबंधों के हमेशा विरोध में रहे हैं। फीफा के तत्कालीन अध्यक्ष सेप ब्लैटर ने कहा था कि मैं कहूंगा कि फैंस को इस मामले में सतर्क रहने की जरूरत है। हालांकि फीफा कोई भेदभाव नहीं चाहता है लेकिन हम यह देख रहे हैं कि यह खेल सभी संस्कृतियों को एकजुट भी करता है। यही हम 2022 में करने जा रहे हैं।

 

महिला फैंस पर नजरें


2018 विश्व कप में रूस की प्रशंसक नताल्या नेमचिनोवा अपनी खूबसूरती और छोटे कपड़ों के कारण चर्चा में रही हैं। लेकिन कतर विश्व कप में उनके सैलिब्रेशन पर अंकुश लगने की संभावना है। दरअसल, सख्त कानूनों के चलते चर्चा बटोरने के लिए फीफा विश्व कप में अठखेलियां दिखाने वाली महिला फैंस पर अंकुश लग सकता है। 


एल.जी.बी.टी.क्यू. प्रशंसक देख सकेंगे मैच


आयोजन समिति के अध्यक्ष नासिर अल-खतर ने बीते साल दिसंबर में कहा था कि अमीरात में ‘समलैंगिकता की अनुमति नहीं है’। लेकिन एल.जी.बी.टी. प्रशंसकों के मैच देखने पर कोई पाबंदी नहीं है। कतर रूढि़वादी क्षेत्र है। हम प्रशंसकों से हमारी संस्कृति का सम्मान करने के लिए कहते हैं। और हमें यकीन है कि प्रशंसक इसका सम्मान करेंगे। हम भी विभिन्न संस्कृतियों का सम्मान करते हैं और हम उम्मीद करते हैं कि अन्य संस्कृतियां हमारा सम्मान करें। कतर एक सहिष्णु देश है। यह एक स्वागत करने वाला देश है। यह एक मेहमाननवाज देश है।

फीफा भी ट्रांसजैंडर प्लेयरों पर बैन लगाने की तैयारी में, रिव्यू जारी
स्विमिंग, रग्बी के बाद अब फीफा भी इंटरनैशनल प्रतियोगिताओं में ट्रांसजैंडर खिलाडिय़ों को खेलने की अनुमति देने की पॉलिसी को रिव्यू कर सकता है। इंटरनैशनल स्विमिंग फैडरेशन ने बीते दिनों ही इस फैसला को लागू किया था।  इंटरनैशनल रग्बी लीग भी इस फैसले के समर्थन में आ गई है। फीफा के एक प्रवक्ता का कहना है कि ट्रांसजैंडर खिलाडिय़ों की भागीदारी की समीक्षा की जा रही है। इसके लिए विशेषज्ञ हितधारकों से परामर्श हो रहा है। यह प्रक्रिया चल रही है इसलिए इसपर टिप्पणी नहीं की जा सकती। 

विरोध-प्रदर्शन पर बैन
अप्रैल 2022 में रिपोर्र्ट सामने आईं कि 2022 फीफा विश्व कप में प्रशंसकों से ‘इंद्रधनुषी झंडे’ लेकर मैदान में नहीं जा सकते। टूर्नामैंट के लिए सुरक्षा की देखरेख करने वाले एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि खेल देखें। यह अच्छा है। लेकिन वास्तव में झंडे लेकर अंदर न आएं। यह पूरे समाज का अपमान करने जैसा है। इसको मंजूरी नहीं दी जाएगी। 

Content Writer

Jasmeet