बाबा दीप सिंह हॉकी टूर्नामेंट 3 मार्च से शुरू होगा, ये टीमें लेंगी हिस्सा

punjabkesari.in Sunday, Mar 01, 2020 - 06:13 PM (IST)

नई दिल्ली : श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज दूसरे ओएनजीसी बाबा दीप सिंह हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन 3 से 7 मार्च तक अपने कॉलेज के मैदान पर करेगा। इस टूर्नामेंट के कुछ मैच फ्लड लाइट्स में भी खेल जाएंगे।

खालसा कालेज के चेयरमैन सरदार तरलोचन सिंह मुख्य अतिथि होंगे और प्रिंसिपल सरदार जसविंदर सिंह उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करेंगे। खालसा कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर (खेल) इंदरप्रीत कौर के अनुसार पुरुष वर्ग में आठ टीमें और महिला वर्ग में छह टीमें भाग लेंगी। सभी मैच लीग कम नॉक आउट आधार पर खेले जाएंगे।

टीमें इस प्रकार हैं : 

पुरुष : श्याम लाल कॉलेज, श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज, इंदिरा गांधी शारीरिक शिक्षा एवं खेल विज्ञान संस्थान, श्याम लाल कॉलेज (सांध्य), किरोड़ीमल कॉलेज, श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, खालसा कॉलेज एलुमनस और आईआईटी दिल्ली।

महिला : जीसस एंड मेरी कॉलेज, विवेकानंद कॉलेज, श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज, जानकी देवी कॉलेज, भारती कॉलेज और दिल्ली विश्वविद्यालय एलुमनाई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News