विश्व शतरंज ऑनलाइन ओलंपियाड – भारत के मुक़ाबले 21 अगस्त से

punjabkesari.in Friday, Aug 07, 2020 - 07:17 PM (IST)

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) विश्व शतरंज ओलंपियाड के मुक़ाबले शुरू हो चुके है और भारतीय शतरंज रेमियों को भारतीय टीम के खेलने का इंतजार है । दरअसल विश्व शतरंज ओलंपियाड में रिकॉर्ड 164 देश भाग ले रहे है ऐसे में वरीयता के आधार पर टीमों को 5 वर्गो में बांटा गया है जो कुछ इस प्रकार है बेस डिवीजन ,4,3,2 डिवीजन और टॉप डिवीजन जहां क्रमवार एक एक वर्ग के मुक़ाबले हो रहे है और निचले वर्ग से टीम उपर के वर्ग में स्थान बना रही है  । अब तक डिवीजन 2 के मुक़ाबले हो चुके है और डिवीजन 3 के मुक़ाबले खेले जा रहे है ।

टॉप डिवीजन में भारतीय टीम 21 से 23 अगस्त के दौरान 9 मुक़ाबले खेलेंगी और अगर वह शीर्ष 3 में रही तो प्ले ऑफ के लिए अपना स्थान बनाने में कामयाब रहेगी ।

भारतीय टीम की कप्तानी युवा ग्रांड मास्टर विदित गुजराती को दी गयी है जबकि टीम में उनके अलावा 5 बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद ,पेंटाला हरिकृष्णा ,विश्व महिला रैपिड चैम्पियन कोनेरु हम्पी और हरिका द्रोणावल्ली , आर वैशाली ,जूनियर वर्ग से निहाल सरीन ,आर प्रग्गानंधा ,दिव्या देशमुख और वन्तिका अग्रवाल खेलते नजर आएंगी ।

Niklesh Jain