'एशियाई खेलों में सिर्फ ट्रेलर देखा, ओलंपिक में दिखेगी पूरी फिल्म'

punjabkesari.in Thursday, Sep 06, 2018 - 01:08 PM (IST)

नई दिल्लीः सेना से जुडे खिलाडिय़ों ने देश के लिए बेहद सफल रहे एशियाई खेलों में 69 पदकों में से 11 जीते हैं लेकिन सेना प्रमुख जनरल बिपीन रावत ने इसे 'सिर्फ ट्रेलर' करार देते हुए कहा है कि तोक्यो में होने वाले 2020 ओलंपिक में पूरी फिल्म दिखेगी।

सेना प्रमुख जनरल बिपीन रावत

PunjabKesari

रावत ने पदक विजेताओं के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में कहा, ‘‘मैं पूरे दल को बधाई देना चाहता हूं और मैं सिर्फ पदक विजेताओं के बारे में बात नहीं कर रहा हूं। कुछ ने पदक जीते और कुछ के प्रदर्शन में कमी रह गयी लेकिन मुझे उम्मीद है कि वे कड़ी मेहनत कर रहे हैं। एशियाई खेलों सिर्फ एक ट्रेलर दिखा है और आपको ओलंपिक के दौरान पूरी फिल्म देखने को मिलेगी। यह मिशन ओलंपिक के लिए हमारा प्रयास है।’’

PunjabKesari

सेना प्रमुख ने कहा कि उन्हें आगामी बड़े खेल आयोजनों से और ज्यादा पदकों की उम्मीद है। उन्होंने कहा, ‘‘इन खेलों में भारतीय सेना के 73 प्रतिनिधि थे, जिसमें 66 एथलीट और सात कोच शामिल थे। हमने 4 स्वर्ण और 4 रजत और 3 कांस्य पदक सहित 11 पदक जीते। मुझे और भी उम्मीद थी लेकिन मैं निराश नहीं हूं। मुझे पता है कि वे कड़ी मेहनत करेंगे, देश के लिए कई और पुरस्कार जीतने के लिए और अधिक मेहनत करेंगे।’’

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News