ओपेरा यूरो रैपिड शतरंज – अमेरिका के शंकलंद के खिलाफ विदित करेंगे अभियान की शुरुआत

punjabkesari.in Friday, Feb 05, 2021 - 05:49 PM (IST)

नासिक , महाराष्ट्र ( निकलेश जैन ) भारत के ग्रांड मास्टर विदित गुजराती चैम्पियन चैस टूर ऑनलाइन शतरंज चैंपियनशिप के तीसरे पड़ाव ओपेरा यूरो रैपिड शतरंज मे खेलते नजर आने वाले है । मैच शुरू होने मे बस अब एक दिन का समय बचा है ऐसे मे मैच की पेयरिंग घोषित कर दी गयी है । प्रतियोगिता मे 16 खिलाड़ी राउंड रॉबिन आधार पर पहले तीन दिन मे 15 राउंड खेलेंगे , मतलब हर दिन 5 राउंड का मुक़ाबला होगा । पहले दिन की शुरुआत विदित अमेरिका के सैम शंकलंद के साथ खेलकर करेंगे जबकि विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन अमेरिका के वेसली सो के साथ पहले राउंड मे टक्कर लेंगे । फ्रांस के एमवीएल के सामने रूस के डुबोव , अर्मेनिया के अरोनियन के सामने चीन के डिंग होंगे तो पिछले टूर्नामेंट के विजेता अजरबैजान के रद्जाबोव जर्मनी के ब्लूबम के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे ।

ओपेरा यूरो रैपिड टूर्नामेंट का फॉर्मेट ठीक वैसा ही है जैसा की स्किल्लिंग ओपन का था तब विदित शीर्ष 8 मे जगह नहीं बना पाये थे इस बार विदित के सामने एक और मौका होगा टॉप 8 मे शामिल होके प्ले ऑफ तक का सफर तय करने का और देखना होगा की वह दिन की शुरुआत कैसे करते है सबसे पहले जब वह सैम शंकलंद के खिलाफ खेलने उतरेंगे तो उनकी नजर जीत के साथ शुरुआत करने पर होगी वैसे तो इस टूर्नामेंट मे कोई भी राउंड आसान नहीं होने वाला पर अगर पहले दिन विदित को एक अच्छी शुरुआत मिल जाये तो उनका प्रदर्शन और निखर सकता है । पहले दिन विदित चार और मुक़ाबले खेलेंगे शंकलंद के अलावा वह अमेरिका के दोमिंगेज पेरेज ,रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक ,पोलैंड के जान डुड़ा और नीदरलैंड के अनीश गिरि से मुक़ाबला खेलेंगे ।

Content Writer

Niklesh Jain