ओपेरा यूरो रैपिड – मेगनस कार्लसन टॉप पर भारत के विदित हुए बाहर

punjabkesari.in Tuesday, Feb 09, 2021 - 07:58 PM (IST)

नॉर्वे ( निकलेश जैन ) चैम्पियन चैस टूर के तीसरे पड़ाव ओपेरा यूरो रैपिड शतरंज चैंपियनशिप के तीसरे दिन 5 राउंड के साथ ही राउंड रॉबिन लीग चरण पूरा हो गया और शीर्ष 8 खिलाड़ी जहां प्ले ऑफ मे पहुँच गए तो 8 खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो गए । विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन और नीदरलैंड के अनीश गिरि 15 राउंड के बाद 9.5 अंक बनाकर शीर्ष पर रहे ।

भारत के विदित गुजराती एक बार फिर प्ले ऑफ मे पहुँचने मे नाकाम रहे विदित के दिन की शुरुआत मेगनस कार्लसन के खिलाफ  लगभग ड्रॉ मुक़ाबले मे हार के साथ हुई उसके बाद उन्होने अमेरिका के वेसली सो , अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन , अजरबैजान के तैमूर रद्जाबोव और जर्मनी के मतथिस ब्लूबम के खिलाफ अपने मुक़ाबले ड्रॉ खेले पर इनसे वह कुल मिलकर 6.5 अंक ही बना पाये और ग्यारहवे स्थान पर रहे ।

PunjabKesari

15 राउंड के बाद मेगनस कार्लसन और अनीश गिरि के अलावा अमेरिका के वेसली सो , अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन , फ्रांस के मकसीम लागरेव ,पोलैंड के जान डुड़ा ,अजरबैजान के तैमूर रद्जाबोव और रूस के डेनियल डुबोव प्ले ऑफ मे जगह बनाने मे कामयाब रहे है ।

सेमी फाइनल मे कार्लसन डुबोव से , मकसीम अरोनियन से , वेसली डुड़ा से और रद्जाबोव अनीश से मुक़ाबला खलेंगे ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niklesh Jain

Recommended News

Related News