ओपरा यूरो रैपिड फाइनल – कार्लसन और सो में जोरदार टक्कर

punjabkesari.in Sunday, Feb 14, 2021 - 08:19 PM (IST)

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) ओपेरा रैपिड शतरंज के फाइनल में पहला दिन रोमांच से भरा हुआ रहा और विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन और अमेरिका के वेसली सो के बीच कांटे का मुक़ाबला हुआ और चार रैपिड के बाद स्कोर 2-2 रहा । दोनों के बीच सबसे पहला रैपिड मुक़ाबला ड्रॉ रहा और दूसरे मुक़ाबले में काले मोहरो से मेगनस कार्लसन नें टू नाइट डिफेंस में शानदार खेल दिखाया और 55 चालों बाजी अपने  नाम कर ली इसके बाद अगला मैच एक बार फिर ड्रॉ रहा और तीन मैच के बाद मेगनस कार्लसन 2-1 से आगे थे और लग रहा था की दिन उनके नाम रहेगा पर वेसली सो नें चौंथे और अंतिम मैच में कार्लसन को इटेलिअन ओपेनिंग में मात देते हुए स्कोर 2-2 कर दिया और इसके साथ ही अब दूसरे दिन का खेल की मुख्य खेल बना गया है और अब जो भी दिन अपने नाम करेगा वही बनेगा ओपेरा रैपिड शतरंज विजेता और अगर दूसरे दिन भी स्कोर 2-2 रहा तो फिर परिणाम टाईब्रेक से तय किया जाएगा ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niklesh Jain

Recommended News

Related News