Tokyo Olympics : ओसाका ने जीत से की शुरुआत, बार्टी पहले दौर में हारी

punjabkesari.in Sunday, Jul 25, 2021 - 12:53 PM (IST)

टोक्यो : जापान की टेनिस स्टार नाओमी ओसाका ने लगभग दो महीने बाद अपना पहला मैच खेलते हुए सीधे सेटों में जीत दर्ज करके तोक्यो ओलंपिक खेलों की टेनिस प्रतियोगिता में शानदार शुरुआत की लेकिन ऑस्ट्रेलिया की शीर्ष वरीयता प्राप्त ऐश बार्टी उलटफेर का शिकार हो गई। 

ओसाका ने रविवार को यहां चीन की 52वीं रैंकिंग की झेंग साइसाइ को 6-1, 6-4 से हराया। ओसाका अवसाद के कारण फ्रेंच ओपन और विंबलडन में नहीं खेल पाई थी लेकिन ओलंपिक कुंड (कॉल्ड्रन) प्रज्ज्वलित करने वाली इस खिलाड़ी ने इस खेल महासमर में अच्छी वापसी की। 

ओसाका का अगला मुकाबला 50वी रैंकिंग की स्विस खिलाड़ी विक्टोरिया गुलबिच से होगा। तोक्यो खेलों की टेनिस प्रतियोगिता में कुछ शीर्ष खिलाड़ियों के लिये हालांकि शुरुआत अच्छी नहीं रही। शीर्ष रैंकिंग की बार्टी को स्पेन की 48वीं रैकिंग की सारा सारिबेस टोर्मो ने 6-4, 6-3 से उलटफेर का शिकार बनाया। 

Content Writer

Sanjeev