एशिया कप में भारत के खिलाफ हमारी टीम दवाब में नहीं होगी: शोएब

punjabkesari.in Saturday, Sep 08, 2018 - 05:34 PM (IST)

लाहौरः पाकिस्तान के मध्यक्रम के बल्लेबाज शोएब मलिक ने कहा है कि एशिया कप में चिरप्रतिद्वंदी भारत के खिलाफ 19 सितंबर को होने वाला मुकाबला उनकी टीम के लिए सिर्फ एक अन्य मैच की तरह होगा और वह इसका अतिरिक्त दबाव नहीं लेंगे।   

पूरा क्रिकेट जगत देखेगा यह मैच
मलिक ने कहा, ''मेरा मानना है कि भारत के खिलाफ होने वाला मैच हमारे लिए सिर्फ एक अन्य मैच की तरह ही है, हमें इस मैच को लेकर किए जा रहे प्रचार को नजरअंदाज करना चाहिए क्योंकि इससे अनावश्यक दबाव बढ़ता है।'' ऑलराउंडर मलिक ने कहा, ''शायद यह एकलौता ऐसा मैच है जिसे न सिर्फ भारत और पाकिस्तान के प्रशंसक बल्कि पूरा क्रिकेट जगत देखता है। यह मैच उन खिलाड़ियों के लिए एक बहुत बड़ा अवसर है जो खुद को साबित करना चाहते हैं।''

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत के खिलाफ 106 गेंदों में 114 रन बनाने वाले फखर कामान पाकिस्तानी बल्लेबाजी की मजबूत कड़ी बन गए हैं। भारत के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में मलिक का भी रिकार्ड काफी बेहतर रहा है। मलिक ने भारत के खिलाफ 39 मैचों में 47.45 की औसत से कुल 1661 रन बनाए हैं जिसमें चार शतक भी शामिल हैं।  

Rahul