बर्मिंघम में मिली जीत से हमारा हौंसला काफी बढ़ाः रूट

punjabkesari.in Thursday, Aug 09, 2018 - 02:10 PM (IST)

लंदनः इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा कि पहले टेस्ट मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं करने के बावजूद जीत करने से भारत के खिलाफ लाॅर्ड्स में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले उनकी टीम का हौंसला बढ़ा है। रूट ने मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा, ‘‘इससे (बर्मिंघम की जीत से) हमारा काफी हौंसला बढ़ा है। पिछले सप्ताह की सबसे रोचक बात यह रही कि हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया, कुछ क्षेत्र हैं जिनमें हम सुधार कर सकते हैं, लेकिन हमने दबाव में जीत हासिल करने का तरीका निकाला और मैच को अपने पक्ष में मोड़ा।’’

मेजबान इंग्लैंड ने पिछले सप्ताह एजबेस्टन में भारत को 31 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनायी।  उन्होंने कहा, ‘‘इससे हमारी टीम के जज्बे का पता चलता है। हाल में कुछ विपरीत परिणाम हासिल करने के बाद इस तरह की जीत दर्ज करना हमारे लिये अच्छा संकेत है।’’ रूट ने कहा, ‘‘अगर हम कुछ क्षेत्रों में छोटे छोटे सुधार कर सकते हैं और पिछले सप्ताह हमने जहां अच्छा प्रदर्शन किया उसमें इसे जोड़ सकते हैं तो हम पिछले सप्ताह की तुलना में सुधार देखेंगे।’’ इंग्लैंड ने लाड्र्स पर पिछले नौ टेस्ट मैचों में से केवल तीन में जीत दर्ज की है।

रूट ने कहा, ‘‘जब भी यहां खेलने के लिये उतरते हो तो पिच भिन्न हो सकती है। गर्मियों के शुरू में हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इसमें काफी स्पिन थी जबकि भारत के खिलाफ (2014) में दूसरी पारी में विकेट ने स्पिनरों को मदद पहुंचायी थी। यह बड़ा कारण हो सकता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें आज सुबह तक इंतजार करना होगा कि विकेट तब कैसे दिखता है लेकिन पिछले दो अवसरों पर जिसने भी पहली पारी में अच्छा प्रदर्शन किया उसने मैच पर पकड़ मजबूत बनायी इसलिए हमें अच्छी शुरुआत करनी होगी।’’

Mohit