पी. चिदंबरम के बेटे ने अमित शाह के बेटे को BCCI सचिव बनाने पर किया कटाक्ष

punjabkesari.in Tuesday, Oct 15, 2019 - 09:32 PM (IST)

नई दिल्ली : बीसीसीआई के आगामी इलेक्शन में सौरव गांगुली का प्रेसिडेंट बनना तय है। आगामी 23 अक्तूबर को प्रेसिडेंट के अलावा बाकी पदों की घोषणा होनी तय है। गांगुली के साथ-साथ अमित शाह के बेटे जय शाह और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के भाई अरुण ठाकुर का नाम क्रमश: बीसीसीआई के सचिव और नए कोषाध्यक्ष के लिए नामित किया गया है। इस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री चिदंबरम के बेटे ने सवालिया निशान उठाते हुए ट्वीट किया है।

कार्ती चिदंबरम ने अमित शाह के बेटे पर कसा तंज

 कार्ती ने अपने ट्विट में लिखा- क्या होता अगर में यूपीए के दौरान बीसीसीआई के सचिव के रूप में चुना जाता जब मेरे पिता भारत के गृह मंत्री थे? राष्ट्रवादी और भक्त इस पर कैसी प्रतिक्रिया देते?

ऐसा कहा जा रहा है कि जय शाह का नाम गुजरात क्रिकेट एसोसिएसन की तरफ से आगे बढ़ाया गया है जबकि वह वहां किसी पद पर भी काबिज नहीं है।
बता दें कि बीसीसीआई के नए इलेक्शन में परिवारवाद की भी झलक देखने को मिल रही है। आइए देखते हैं परिवारवाद की कुछ उदाहरणें-

Jasmeet