गोल्फर Paige Spiranac ने फूलों से ढंकी अपनी बॉडी, INSTA पर शेयर की तस्वीर
punjabkesari.in Wednesday, Apr 06, 2022 - 07:02 PM (IST)
खेल डैस्क : अगस्ता मास्टर्स से पहले ही महिला गोल्फर पेजे स्पिरानाक फूलों से ढंकी अपनी बॉडी के कारण चर्चा में आ गई हैं। पेजे ने बीते दिनों वादा किया था कि अगर टाइगर अगस्ता में खेलते हैं तो वह अपना टॉवेल गिरा देंगी। अब जब टाइगर ने इसकी घोषणा कर दी है तो पेजे ने भी फोटो और वीडियो डालकर अपने प्रशंसकों को खुश करने की कोशिश की है। नई तस्वीरों में पेजे ने अपने तन को सिर्फ गुलाब के फूलों से ढंका दिखाया है। देखें फोटोज-
टाइगर वुड्स की एंट्री पर किया डांस
पेजे स्पिरानाक गोल्फ लीजेंड टाइगर वुड्स की बड़ी फैंन हैं। ऐसे में जब टाइगर ने दर्दनाक हादसे के डेढ़ साल बाद अगस्ता मास्टर्स में वापसी की घोषणा की तो इससे 29 साल की गोल्फर इतना खुश हुई कि वह इंस्टा. लाइव पर नाचने लगी।
पेजे स्पिरानाक ने मार्च 2021 में इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया- अगर आप क्लीवेज के साथ तस्वीरें पोस्ट करते रहेंगे तो कोई भी आपको गंभीरता से नहीं लेगा। बायो में लिंक करें यदि आप खरीदना चाहते हैं या नफरत करने वालों के लिए अपने आंसू सुखाने के लिए।
देखें पेजे स्पिरानाक की फोटो