62 रनों की पारी खेल कर पेन ने गिलक्रिस्ट को इस रिकाॅर्ड में छोड़ा पीछे

punjabkesari.in Sunday, Apr 01, 2018 - 07:54 PM (IST)

नई दिल्लीः जोहानसबर्ग में चल रहे चौथे टेस्ट मैच के दौरान आॅस्ट्रेलिया के कप्तान, विकेटकीपर टिम पेन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 62 रनों की पारी खेल कर एडम गिलक्रिस्ट को एक रिकाॅर्ड में पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि पेन आॅस्ट्रेलिया के पहले और ओवरआॅल चौथे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में बतौर कप्तान, विकेटकीपर सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। स्टीव स्मिथ पर केपटाउन में तीसरे टेस्ट मैच के दौरान गेंद से छेड़खानी मामले के कारण प्रतिबंध लगने के बाद टिम पेन को कप्तान नियुक्त किया गया था।

बतौर कप्तान, विकेटकीपर डेब्यू पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर-

1.
टिम पेन- 63 रन

2. जैक ब्लैकहैम- 11* रन

3. बिल मर्डोक- 10 रन

4. बैरी जर्मन- 10 रन

5. एडम गिलक्रिस्ट- 9 रन

ओवरऑल टेस्ट में विकेटकीपर, कप्तान की डेब्यू पारी में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड- 

1.
रिडले जैकब्स (वेस्टइंडीज)- साल 2002 में बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 91 रन

2. मुश्फिकुर रहीम (बांग्लादेश)- साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 68 रन

3. एंडी फ्लावर (जिम्बाब्वे)- साल 1993 में पाकिस्तान के खिलाफ 63 रन

4. टिम पेन (ऑस्ट्रेलिया)- साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 62 रन

Punjab Kesari