पाक तेज गेंदबाज हारिस रऊफ कोविड पॉजीटिव, इस गेंदबाज की पाक टीम में एंट्री

punjabkesari.in Tuesday, Mar 01, 2022 - 09:51 PM (IST)

कराची : पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ का कोविड-19 के लिए किया गया परीक्षण पॉजिटिव आया है, जिससे उनका आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मार्च से रावलपिंडी में शुरू हो रही तीन मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में खेलना संदिग्ध है। रऊफ को अभी अलग-थलग रखा गया है। बताया जा रहा है कि उनकी जगह तेज गेंदबाज नसीम शाह को पाकिस्तान टीम में शामिल कर लिया गया है।

रऊफ इस मैच से टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर सकते थे क्योंकि पाकिस्तान ने केवल तीन तेज गेंदबाजों को अपनी टीम में लिया है। टीम के एक अधिकारी ने कहा-हारिस का परीक्षण पॉजिटिव आया है और वह पृथकवास पर हैं। टेस्ट मैच तीन दिन में शुरू होना है ऐसे में पूरी संभावना है कि वह 4 मार्च से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे।

Content Writer

Jasmeet