PAK v AUS : ऑस्ट्रेलिया को लगा एक और झटका, ये खिलाड़ी हुआ कोरोना पॉजिटिव

punjabkesari.in Tuesday, Mar 29, 2022 - 02:28 PM (IST)

लाहौर : ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को पाकिस्तान में सीमित ओवरों की अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला शुरू होने से कुछ घंटे पहले मंगलवार को तब एक और झटका लगा जब बाएं हाथ के स्पिनर एश्टन एगर का कोविड-19 के लिए किया गया परीक्षण पॉजिटिव पाया गया। ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन ने कहा कि टीम के नियमित परीक्षण के दौरान फिजियोथेरेपिस्ट ब्रेंडन विल्सन का परीक्षण भी पॉजिटिव आया है। 

विकेटकीपर-बल्लेबाज जोश इंगलिस को कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण सोमवार को बाहर होना पड़ा था। इससे अब ऑस्ट्रेलिया के पास पहले मैच के लिये 13 फिट खिलाड़ी ही उपलब्ध रहेंगे। ऑलराउंडर मिशेल मार्श कूल्हे की चोट के कारण तीन मैचों की श्रृंखला के कम से कम पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं। 

अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भी कोहनी की चोट के कारण बाहर हैं। तेज गेंदबाज पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क और अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में आस्ट्रेलिया की 1-0 से जीत के बाद सीमित ओवरों के मैचों के लिये विश्राम दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News