PAK v BAN : शाहीन का कहर, पाकिस्तान को जीत के लिए 93 रन की जरूरत

punjabkesari.in Monday, Nov 29, 2021 - 05:45 PM (IST)

चटगांव : बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी (32 रन पर पांच विकेट) की घातक गेंदबाजी से पाकिस्तान ने बंगलादेश को पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को दूसरी पारी में 157 रन पर समेट दिया। पाकिस्तान को जीत के लिए 202 रन का लक्ष्य मिला जिसका पीछा करते हुए पाकिस्तान ने अपने सलामी बल्लेबाजों के बीच 109 रन कीओपनिंग साझेदारी के दम पर अपने लिए जीत की उम्मीद जगा ली है। 

मैच में एक दिन का खेल शेष है और पाकिस्तान को अभी जीत के लिए 93 रन की जरूरत है। बंगलादेश को पहली पारी में 44 रन की बढ़त हासिल हुई थी लेकिन दूसरी पारी में बंगलादेश ने लड़खड़ाती शुरुआत करते हुए अपने चार विकेट मात्र 39 रन तक गंवा दिए थे और आज चौथे दिन उसकी पारी 157 रन पर सिमट गई। 

पहली पारी में शतक बनाने वाले लिटन कुमार दास ने दूसरी पारी में भी जज्बा दिखाया और 89 गेंदों में छह चौकों की मदद से सर्वाधिक 59 रन बनाये। आफरीदी ने 15 ओवर में 32 रन देकर पांच विकेट झटके जबकि अपना तीसरा मैच खेल रहे ऑफ स्पिनर साजिद खान ने 33 रन पर तीन विकेट और तेज गेंदबाज हसन अली ने 52 रन पर दो विकेट लिए। 

202 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान के ओपनरों आबिद अली और अब्दुल्लाह शफीक ने टीम को ठोस शुरुआत दी और स्टंप्स तक ओपनिंग साझेदारी में 109 रन जोड़ डाले। स्टंप्स तक आबिद 105 गेंदों में छह चौकों की मदद से 56 रन और शफीक 93 गेंदों में छह चौकों तथा एक छक्के की मदद से 53 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News