PAK vs AFG : बाबर आजम ने मोहम्मद नबी से नहीं बंधवाए जूते के फीते, Video आई चर्चा में

punjabkesari.in Monday, Oct 23, 2023 - 10:26 PM (IST)

खेल डैस्क : चेपाक के मैदान पर पाकिस्तान टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबले में हार झेलनी पड़ी। पाकिस्तान की यह विश्व कप 2023 में लगातार तीसरी हार है। इससे पहले वह भारत और ऑस्ट्रेलिया से भी मैच गंवा चुकी है। चेपाक में पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 282 रन बनाए थे लेकिन खराब गेंदबाजी के कारण उन्होंने मैच गंवा दिया। मैच के दौरान पाक कप्तान बाबर आजम की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई जिसमें वह अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी को अपने जूते के फीते बांधने से मना करते हुए दिख रहे हैं।

 

दरअसल हुआ यूं था कि पाकिस्तान को अब्दुल शफीक ने अच्छी शुरूआत दी थी। बाबर ने आते ही संयम भरी पारी खेली और अपनी फॉर्म वापस हासिल की। मैच के दौरान बाबर आजम के जूते के फीते खुल गए। वह नॉन स्ट्राइक एंड पर थे। यह सब मोहम्मद नबी ने देख लिया। खेल भावना निभाते हुए मोहम्मद नबी ने जब झुककर बाबर आजम के जूते के फीते बांधने चाहे तो बाबर पीछे हट गए। बाबर ने ग्लव्स हटाए और खुद ही फीते बांधने लगे। नबी फीते बांधने के लिए थोड़ा आगे हुए लेकिन बाबर ने मना कर दिया। इसके बाद नबी बाबर की पीठ थपथपा कर आगे निकल गए। देखें वीडियो-

 

 


पाकिस्तान की विश्व कप में राह हुई मुश्किल
पाकिस्तान अब 5 मैचों में 2 जीत और 3 हार के साथ टॉप 4 के दावेदारों से दूर हो गई है। पाकिस्तान अगर अगले चारों मुकाबले भी जीतती है तो वह 6 ही मुकाबले जीत पाएगी। जबकि सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए कम से कम 7 मुकाबले जीतने जरूरी है। पाकिस्तान के लिए यह राह आसान नहीं होगी क्योंकि उनके आगामी मुकाबले साऊथ अफ्रीका, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और इंगलैंड के खिलाफ है। मौजूदा फॉर्म के हिसाब से पाकिस्तान का निचले क्रम पर नाम दिख रहा है। उम्मीद है कि 1992 की चैंपियन पाकिस्तान विश्व कप में थोड़ा बढ़िया प्रदर्शन कर अपने वत्न लौटेगी।


दोनों टीमों की प्लेइंग 11
पाकिस्तान : अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, उसामा मीर, शाहीन अफरीदी, हसन अली, हारिस रऊफ 
अफगानिस्तान : रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, नूर अहमद 

Content Writer

Jasmeet