PAK vs ENG : बाबर-रिजवान ने बनाई 7वीं शतकीय साझेदारी, पाक कप्तान इस रिकॉर्ड में निकले आगे

punjabkesari.in Thursday, Sep 22, 2022 - 10:51 PM (IST)

खेल डैस्क : कराची के मैदान पर इंगलैंड के खिलाफ खेले गए अहम  मुकाबले में पाकिस्तान के ओपनर्स मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम ने एक बार फिर से शतकीय साझेदारी की। दोनों टी-20 इंटरनेशनल में 7 शतकीय साझेदारियां कर चुके हैं जोकि रोहित शर्मा और केएल राहुल से दो ज्यादा है। बाबर-रिजवान की यह साझेदारी तब सामने आई जब इंगलैंड ने दूसरे टी-20 में पहले खेलते हुए मोईन अली और बेन डंकेट की पारियों की बदौलत 199 रन बनाए थे। 


टी-20 आई में सबसे ज्यादा 100 पार्टनरशिप
7 - मोहम्मद रिजवान/बाबर आजम
5 - रोहित शर्मा /केएल राहुल
4 - रोहित शर्मा /शिखर धवन
4 - एरोन फिंच / डेविड वार्नर
4 - मार्टिन गुप्टिल / केन विलियमसन


बाबर आजम ने इसी के साथ ओवरऑल ट्वंटी-20 फॉर्मेट में 8 हजार रन भी पूरे कर लिए। इस लिस्ट में अभी भी क्रिस गेल टॉप पर हैं जोकि 14,462 रन बना चुके हैं। बाबर ने 227वें मैच में यह उपलब्धि अपने नाम दर्ज कराई है। पाकिस्तान की ओर से शोएब मलिक भी 481 मुकाबलों में 11902 रन बना चुके हैं। वह इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। तीसरे नंबर पर 11871 रन के साथ किरोन पोलार्ड, चौथे नंबर पर 10904 रन के साथ विराट कोहली तो पांचवें नंबर पर डेविड वार्नर 10870 रन बनाकर बने हुए हैं।

Content Writer

Jasmeet