PAK vs ENG : इंगलैंड ने 74 रन से जीता रावलपिंडी टेस्ट, यह प्लेयर बना स्टार

punjabkesari.in Monday, Dec 05, 2022 - 05:27 PM (IST)

खेल डैस्क : रावलपिंडी के मैदान पर इंगलैंड ने आखिरकार रनों की बरसात वाले पहले टेस्ट मैच में जीत हासिल कर ली है। पाकिस्तान को जीत के लिए दूसरी पारी में 343 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन इंगलैंड के गेंदबाजों ने पाकिस्तान को 268 रन पर रोककर 74 रन से जीत हासिल कर ली। इंगलैंड को टेस्ट में जीत दिलाने के लिए जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिन्सन ने बड़ी भूमिका निभाई। पाकिस्तान को आखिरी सीजन में 146 रन बनाने का लक्ष्य मिला था जबकि उनके पास पांच विकेट पड़े थे। पाकिस्तान गेम ड्रा करवा सकता था लेकिन एंडरसन-रॉबिन्सन ने शानदार गेंदबाजी कर पाकिस्तान को पहले ही आऊट कर दिया और अपनी टीम को जीत दिला दी।

इंगलैंड करीब 17 साल बाद ऐतिहासिक दौरे के लिए पाकिस्तान आई थी। इंगलैंड ने पहली पारी में इतिहास बना दिया जब पहले ही दिन स्कोरबोर्ड पर 506 रन नजर आए। इंगलैंड के चार बल्लेबाज जैक क्राउले, बेन डंकेट, ओली पोप और हैरी ब्रूक की ओर से शतक आया। इंगलैंड ने कुल 657 रन बनाए जिसके जवाब में पाकिस्तान ने भी शफीक, इमाम उल हक और कप्तान बाबर आजम के शतकों की बदौलत 579 रन बना लिए। लीड हासिल करने के बाद पाकिस्तान ने दूसरी पारी में हैरी ब्रूक के 87 रनों की बदौलत 264 रन बनाए जिससे पाकिस्तान को 343 रन का लक्ष्य मिला था। पाकिस्तान टीम अच्छे टच में होने के बावजूद मैच जीत नहीं पाई। 

इंगलैंड के लिए टेस्ट जीतने में बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। खास तौर पर बल्लेबाजी में हैरी ब्रूक ने कमाल की पारियां खेली। हैरी ने पहली पारी में जहां 116 गेंदों में 19 चौके और पांच छक्कों की मदद से 153 रन बनाए तो वहीं, दूसरी पारी में 65 गेंदों में 11 चौके और 3 छक्कों की मदद से 87 रन बनाए। इसी तरह जेम्स एंडरसन ने दूसरी पारी में 36 रन देकर चार विकेट लिए और अपनी टीम को जीत की राह बनाई। 

बता दें कि पाकिस्तान दौरे से पहले ही इंगलैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने स्पष्ट कर दिया था कि वह इस दौरे पर टेस्ट ड्रा करवाने के लिए नहीं खेलेंगे। स्टोक्स का यह बयान तब सच होता नजर आया जब पहली पारी में ही इंगलैंड ने 657 रन दाग दिए। इसके बाद अच्छी पिच पर पाकिस्तान को 343 का संभव लक्ष्य दिया गया था जिसे पाकिस्तान क्रिकेट टीम हासिल नहीं कर पाई।
 

Content Writer

Jasmeet