PAK vs ENG टेस्ट में महिला पुलिस के लिए यह क्या बोल गए कमेंटेटर, Video

punjabkesari.in Tuesday, Oct 08, 2024 - 08:01 PM (IST)

खेल डैस्क : मुलतान के फ्लैट ट्रैक पर एक बार फिर से रनों का अंबार लग गया है। मुलतान के ऐतिहासिक स्टेडियम में इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान पहले टेस्ट के पहले ही दिन इंगलैंड ने पाकिस्तान के पहली पारी में 556 रनों के जवाब में 20 ओवर में 1 विकेट खोकर 96 रन बना लिए हैं। बड़ी टीमों में टेस्ट होने के बावजूद मुलतान के मैदान पर दर्शक नहीं पहुंचे। स्टेडियम लगभग खाली नजर आया। इसकी एक वजह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस भी रही, जिससे दोनों टीमें पहले ही बाहर हो चुकी है। ऐसे में दर्शकों ने भी इस टेस्ट सीरीज को ज्यादा अहमियत नहीं दी। बहरहाल, टेस्ट सीरीज के दौरान कांमेंटेटर भी मजे लेते नजर आए। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें कांमेंटेटर लगभग खाली स्टेडियम में बैठी महिला पुलिस मुलाजिमों की तारीफें करते नजर आ रहा है।

 

 

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पाकिस्तान पुलिस की 2 महिला कर्मचारी स्टेडियम में बैठकर मैच का मजा लेती नजर आ रही हैं। इसी दौरान कांमेंटेटर एक शेर पढ़ता नजर आ रहा है।

 

Women Police, PAK vs ENG 1st Test, Babar Azam, cricket news, sports, महिला पुलिस, पाक बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट, बाबर आजम, क्रिकेट समाचार, खेल

 

वहीं, मैच के दौरान दर्शकों के न पहुंचे से इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और कामेंटेटर माइक एथरटन भी हैरान थे। उन्होंने ऑन एयर कहा कि संभवतः स्टेडियम में भीड़ में मौजूद लोगों की तुलना में अधिक सुरक्षा कर्मचारी हैं।

 

ऐसा चल रहा है मुकाबला

पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए सैम अयुब को जल्द ही खो दिया था। लेकिन शफीक और कप्तान शान मसूद ने एक छोर संभाल लिया और 253 रनों की पार्टनरशिप की। शफीक ने 184 गेंदों पर 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से 102 रन बनाए तो मसूद ने 177 गेंदों पर 151 रनों का योगदान दिया। बाबर आजम ने 30 तो नसीम शाह ने 33 रनों का योगदान दिया। सउद शकील का भी बल्ला चला। उन्होंने 177 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 82 रन बनाए। वहीं, पुछल्ले बल्लेबाजों में आघा सलमान ने 119 गेंदों पर 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 104 रन बनाते हुए स्कोर 556 तक पहुंचा दिया। इंग्लैंड के लिए जैक लीच ने 3 तो गस एटकिंसन और ब्रायर्डन ने 2-2 विकेट लीं। इंग्लैंड ने भी दूसरे ही ओवर में कप्तान ओली पोप (0) का विकेट गंवा दिया था। लेकिन इसके बावजूद इंग्लैंड की रन रेट नहीं गिरी। जैक क्राउले ने 64 गेंदों पर 64 तो जो रूट 54 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 32 रन बनाकर नाबाद हैं। इंग्लैंड की रन रेट फिलहाल 4.80 चल रही है।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
पाकिस्तान :
सईम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, आमेर जमाल, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद
इंग्लैंड : जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, जैक लीच, शोएब बशीर


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News