PAK vs ENG : पाकिस्तान टीम ने खेली ‘बल्ला पकड़ो’ गेम, यह तेज गेंदबाज बना विजेता

punjabkesari.in Tuesday, Nov 29, 2022 - 08:43 PM (IST)

खेल डैस्क : पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने बुधवार को रावलपिंडी के मैदान पर इंगलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलना है। टेस्ट की पूर्व संध्या पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने प्रेक्टिस सेशन के दौरान फन गेम्स भी खेली। इस दौरान ‘बल्ला पकड़ो’ गेम ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें पाकिस्तान के टॉप क्रिकेटर इस गेम में हिस्सा लेते हुए नजर आ रहे हैं। 

यह थे गेम के रूल
सभी क्रिकेटरों को सर्कल में एक हाथ में बल्ला पकड़े होना जरूरी है। आवाज आने पर वह बल्ले छोड़ते हैं और दूसरे का पकडऩे के लिए निकल जाते हैं। जिससे बल्ला पकडऩे में गलती होती है वह आऊट हो जाता है। आखिर में बचे इंसान को विजेता घोषित किया जाता है।


पाकिस्तान क्रिकेट टीम की इस वीडियो में इस रोचक गेम के 2 राऊंड दिखाए गए। पहले राऊंड में सरफराज अहमद जीतते हैं तो दूसरे में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह। देखें वीडियो-


बता दें कि इंगलैंड की टीम लंबे समय बाद पाकिस्तान का दौरा कर रही है। इंगलैंड के टॉप क्रम का पाकिस्तान के खिलाफ  प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। 
जो रूट : 12 मैच, 1010 रन, 56 औसत, सर्वश्रेष्ठ स्कोर 254
जेम्स एंडरसन : 17 मैच, 74 विकेट, 19 औसत, 2.3 इकोनमी रेट
ओली पोप : 30 मैच, 1488 रन, 31 औसत, सर्वश्रेष्ठ स्कोर 145


पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11
1. कीटन जेनिंग्स
2. जक क्रॉली
3. ओली पोप
4. जो रूट
5. बेन स्टोक्स
6. हैरी ब्रूक/लियाम लिविंगस्टोन
7. बेन फॉक्स
8. ओली रॉबिन्सन
9. जैक लीच
10. जेम्स एंडरसन
11. जेमी ओवरटन/रेहान अहमद

Content Writer

Jasmeet