PAK vs ENG 2nd Test : पाकिस्तान को आई जीत की महक, इंग्लैंड को चाहिए अभी इतने रन
punjabkesari.in Thursday, Oct 17, 2024 - 06:22 PM (IST)
खेल डैस्क : मुल्तान में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भले ही अच्छा प्रदर्शन कर पाकिस्तान को दूसरे पारी में 221 रन पर रोक लिया। लेकिन इस दौरान फील्डिंग खराब रही। दूसरी पारी में पाकिस्तान का स्कोर एक समय 8 विकेट पर 156 रन पर था। इस बीच जेमी स्मिथ और जो रूट ने पाकिस्तानी बल्लेबाज सलमान अली आगा के दो कैच छोड़ दिए। सलमान ने इसका जमकर फायदा उठाया और टीम का स्कोर 221 तक ले गए। सलमान ने 89 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 63 रन बनाए जबकि 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए साजिद खान ने 22 रन बनाकर पाकिस्तान को मजबूती दी। अब इंग्लैंड के सामने दूसरी पारी में जीत के लिए 297 रन का लक्ष्य है। पहली पारी में शतकवीर डंकेट 0 पर ही आऊट हो गए जबकि जैक क्राउले ने 3 रन बनाए। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 36 रन पर 2 विकेट गंवा लिए हैं। ओली पोप 21 तो जो रूट 12 रन बनाकर क्रीज पर खड़े हैं।
Sensational Sajid is successful in the first over! ⭐
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 17, 2024
Centurion in the first innings, Ben Duckett is dismissed for nought ☝️#PAKvENG | #TestAtHome pic.twitter.com/JBLOnpZrqL
पाकिस्तान पहली पारी : 366-10 (123.3 ओवर)
पाकिस्तान ने 19 रन पर ही शफीक और कप्तान शान मसूद के विकेट गंवा लिए थे। लेकिन सईम अयूब ने 77 तो कामरान गुलाम ने 118 रन बनाकर पाकिस्तन को मजबूत स्थिति दी। कामरान को बाबर आजम की जगह टीम में चुना गया था। उन्होंने शतक लगाकर खुद को साबित किया। इसी तरह रिजवान ने 31, आगा ने 31 तो आमेर जमाल ने 37 रन बनाकर स्कोर 366 तक पहुंचाया।
इंग्लैंड पहली पारी : 291/10 (67.2 ओवर)
इंग्लैंड ने तीसरे दिन 239/6 से शुरूआत की थी। तभी ब्राइडन कार्स (चार) को साजिद खान ने अपना शिकार बना लिया। इसके बाद 60वें ओवर में मैथ्यू पॉट्स (6) को साजिद खान ने बोल्ड आउट किया। जेमी स्मिथ और जैक लीच ने कुछ देर पारी को संभालकर रखा। नौमन अली ने जेमी स्मिथ (21) को आउट कर पाकिस्तान को 9वीं सफलता दिलाई। इसके बाद साजिद खान ने शोएब बशीर (9) को आउटकर इंग्लैंड की पारी को 291 पर समेट दिया। पाकिस्तान की ओर से साजिद खान ने 7 विकेट लिए। नौमन अली 3 विकेट लिए।
पाकिस्तान दूसरी पारी : 221-10 (59.2 ओवर)
इंग्लैंड की पहली पारी 291 रन पर ही सिमट गई जिससे पाकिस्तान को 75 रनों की बढ़त मिली। दूसरी पारी में पाकिस्तान की ओर से मध्यक्रम में कामरान गुलाम ने 26, सऊद शकील ने 31, रिजवान ने 23 रन बनाए। तभी आगा सलमान ने 89 गेंदों पर 63 तो साजिद खान ने 43 गेंदों पर 22 रन बनाकर स्कोर 221 तक पहुंचा दिया। पाकिस्तन के पास 296 रन की बढ़त है।
Pakistan's star spin duo Noman and Sajid removed the 🏴 openers in the final hour ☄️
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 17, 2024
We'll be back tomorrow for the Day 4 action from Multan 🏏#PAKvENG | #TestAtHome pic.twitter.com/8YAqYBRmNb
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
पाकिस्तान : सईम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), कामरान गुलाम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, आमेर जमाल, नोमान अली, साजिद खान, जाहिद महमूद
इंग्लैंड : जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), मैथ्यू पॉट्स, ब्रायडन कार्स, जैक लीच, शोएब बशीर